एक्टर गोविंदा मुश्किलों में फंस गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार Govinda का नाम 1,000 करोड़ के Ponzi Scam में आया है. इस घोटाले से जुड़ी STA कंपनी के एक इवेंट में गोविंदा शामिल हुए थे.
इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग ओडिशा यानी EOW Odisha बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ करेगी। मामला एक हजार करोड़ रुपए के क्रिप्टो पोंज़ी स्कैम (Crypto Ponzi Scam) से जुड़ा है जिसमे Govinda का नाम सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा इस घोटाले में शामिल ‘सोलर टेक्नो एलायंस’ (STA) कंपनी से जुड़े हुए थे और उन्हें STA के एक इवेंट में भी देखा गया था.
पूछताछ के लिए मुंबई जाएगी EOW की टीम
Ponzi Scam को लेकर EOW ओडिशा की एक टीम गोविंदा से पूछताछ करने के लिए मुंबई जाएगी। EOW के इंस्पेक्टर जनरल जे इन पंकज ने बताया की जल्द ही एक टीम को मुंबई भेजा जाएगा और गोविंदा से STA की कार्यक्रम में शामिल होने से जुड़े सवाल किए जाएंगे। उनसे पुछा जाएगा कि STA के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसने उनसे सम्पर्क किया था.
गोविंदा ना ही संदिग्ध ना आरोपी
जनरल पंकज ने कहा है कि अगर जांच में तह मालूम होता है कि गोविंदा बिज़नेस अग्रीमेंट के तौर पर सिर्फ STAToken ब्रांड को एंडोर्स कर रहे थे तो इस मामले में उन्हें गवाह बनाया जाएगा। EOW ने कहा है कि फ़िलहाल गोविंदा ना ही संदिग्ध हैं और ना ही आरोपी हैं. इस मामले में उनका रोल क्या है यह जांच के बाद ही मालूम होगा.
क्या है Ponzi Scam
रिपोर्ट्स के अनुसार STA कंपनी ने बिहार, यूपी, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड और अन्य राज्यों में लाखों निवेशकों से करोड़ों रुपए जमा कराए थे. 7 अगस्त को कंपनी के इंडिया हेड गुरतेज सिंह सिद्धू और ओडिशा हेड निरोद दास को गिरफ्तार किया गया है. STA पर RBI से बिना किसी ऑथराइजेशन के देशभर से 2 लाख से अधिक लोगों से 1 हजार करोड़ रुपए की राशि जमा कराई है.