Muhurat Trading 2025: Diwali अब एकदम करीब आ गई है. ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं तो आपने भी मुहूर्त ट्रेडिंग का नाम जरूर सुना होगा. जी हां! इस शब्द का इस्तेमाल स्टॉक मार्केट की दुनिया में किया जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग एक प्रकार का स्पेशल ट्रेडिंग सत्र होता है. जिसे केवल दिवाली वाले दिन ही आयोजित किया जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग आम दिनों की ट्रेडिंग से काफी अलग होता है. चलिए बताते हैं…..
Muhurat Trading और Daily Trading में अंतर
वैसे तो शेयर बाजार मंडे से फ्राइडे ही खुला रहता है. जिसमें सुबह 9:15 बजे से शाम को 3:30 बजे तक ट्रेंडिंग होती है. इसी समय के बीच में निवेशक, ट्रेडर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते है. सरल शब्दों में कहे तो लेनदेन करते हैं. बिल्कुल इसी तरह मुहूर्त ट्रेडिंग भी होता है. बस रोजाना की ट्रेडिंग से मुहूर्त ट्रेडिंग में अंतर यह है कि है मुहूर्त ट्रेडिंग केवल दिवाली वाले दिन ही आयोजित की जाती है. मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग कुछ घंटे की ही होती है. जिसे स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा निर्धारित किया जाता है.
आखिर मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?
मुहूर्त ट्रेडिंग एक स्पेशल ट्रेडिंग होता है. जिसे केवल दिवाली वाले दिन ही आयोजित किया जाता है. दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के साथ हिंदुओं का नया साल भी शुरू होता है. इस शुभ अवसर पर निवेशक अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव करते हैं. कई सारे नए निवेशक और ट्रेडर इसी दिन से अपनी निवेश और ट्रेडिंग की यात्रा शुरू करते हैं. ट्रेडर, इन्वेस्टर्स देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करते हैं कि साल भर धन, सौभाग्य, समृद्धि, ऐश्वर्य और खुशहाली बनी रहे.
मुहूर्त ट्रेडिंग की Timing?
आमतौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग एक घंटे की होती है. मुहूर्त ट्रेडिंग की समय यानी दोपहर, शाम, सुबह कोई फिक्स नहीं होती है. हर साल स्टॉक एक्सचेंज मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग की घोषणा करती हैं. 2025 के लिए भी NSE और BSE ने अपनी मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग की जानकारी दे दी है.
इस बार की टाइमिंग क्या है?
इस बार दिवाली 21 अक्टूबर 2025 के दिन सेलिब्रेट किया जाएगा. BSE के लेटेस्ट जानकारी के अनुसार मुहूर्त ट्रेडिंग इस बार 1 घंटे की आयोजित की जाएगी. 21 अक्टूबर को दोपहर को 1:45 से मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होगा और 2:45 पर समाप्त हो जाएगा.
फ्यूचर एंड ऑप्शन भी खुला रहता है?
मुहूर्त ट्रेडिंग वाले दिन सभी प्रकार का लेनदेन किया जाता है. भले ही 1 घंटे का स्पेशल ट्रेडिंग सत्र छोटा लगे लेकिन इस दिन भारी मात्रा में लेनदेन किया जाता है. इक्विटी सेगमेंट से लेकर के कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बोरिंग सर्विस सेगमेंट में बंपर एक्टिविटी रहती है.
