Site icon SHABD SANCHI

आखिर क्या है Mahadev App?

mahade app-

mahade app-

हाल ही में महादेव App सट्टेबाजी में छत्तीसगढ़ के सीएम और कई अन्य बड़ी हस्तियों के नाम सामने आने के कारण यह चर्चा में है. 5000 करोड़ के इस घोटाले की जांच ED कर रही है. महादेव ऐप क्या है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…..

क्या है महादेव App?

दरअसल यह एक ऑनलाइन गेमिंग App है जो पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैटमिंटन, टेनिस और फुटबॉल सहित लाइव गेम में सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है. इसे बने 4 साल हो चुके हैं. कम्पनी के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैं और कथित तौर पर बेनामी बैंक खातों के एक स्तरित वेब के माध्यम से धन का शोधन किया। खेल, लॉटरी और सट्टेबाजी के सभी विकल्पों में कथित तौर पर धांधली हुई थी, जहाँ खिलाडियों ने हमेशा पैसा खोया और कंपनी को मुनाफा हुआ.

कौन है महादेव App का मालिक?

Mahadev Betting App का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर है. इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. कभी कपड़ा बेचने वाला सौरभ धांधली के जरिए अरबों का मालिक बन गया. छत्तीसगढ़ में एक साधारण परिवार में जन्मा सौरभ चंद्राकर 2018 तक भिलाई में कपड़े बेचने का काम करता था. फिर इसने महादेव जूस सेंटर चलाया। बाद में उसने ऑनलाइन सट्टेबाजी कराने वाले ऐप पर दांव लगाना शुरू कर दिया। शुरुआत में ये पंद्रह लाख रूपये हार चुका था.

कोरोना काल के बाद सौरभ ने खुद का ऐप बनाने की ठानी। फिर कनाडा में बैठे अपने दोस्त से उसने खुद का ऐप बनवाया और नाम दिया महादेव नाम से. कुछ ही दिनों में इसमें पचास लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए.

कैसे काम करता है महादेव ऐप?

How does work Mahadev App: एक बार जब कोई उपयोगकर्ता दिए गए नंबर पर संपर्क करता है, तो उसे दो अलग-अलग संपर्क नंबर प्रदान किए जाते हैं. उनमें से एक नंबर दांव लगाने के लिए उपयोग की जाने वाली उपयोगकर्ता की आईडी में पैसा जमा करने और अंक एकत्र करने के लिए है, जबकि दूसरा नंबर निर्दिष्ट आईडी में संचित बिंदुओं को भुनाने के लिए वेबसाइट से संपर्क करने के लिए है. इस गेम की शुरुआत पांच सौ रूपये से होती है. अगर ग्राहक हार भी जाए तो उसे जीता हुआ दिखाया जाता है. उसे पैसे भी भेज दिए जाते हैं. ऐसे में झांसे में आकर ग्राहक बुरी लत का शिकार हो जाता है और मोटी रकम लगा देता है जिससे उसका पैसा डूब जाता है और कंपनी को फायदा होता है.

आखिर क्यों चर्चा में है महादेव ऐप घोटाला?

Why is Mahadev app scam in discussion: हाल ही में महादेव ऐप से पैसों की हेरा-फेरी करके करोड़ों रूपये इकठ्ठा किए गए, जो कि एक घोटाले के रूप में सामने आया. जिसकी जाँच ED कर रही है. इस घोटाले में कई नामी हस्तियों सहित आधा दर्जन से ज्यादा नाम सामने आए हैं. जिसमें बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया है.

Exit mobile version