Kapil Sharma से Lawrence Bishnoi की क्या दुश्मनी है?

कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के स्वामित्व वाले कैप्स कैफे (Kap’s Cafe) पर गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को तड़के सुबह 4:30 बजे फायरिंग (Kap’s Cafe Firing Incident) की घटना हुई। यह एक महीने में दूसरा हमला है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang Kap’s Cafe Firing) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कपिल को मुंबई में अगली कार्रवाई (Mumbai Threat) की धमकी दी है। इस घटना ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है।

सरे के 85 एवेन्यू और स्कॉट रोड (85 Avenue and Scott Road) पर स्थित कैप्स कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने कम से कम 25 गोलियां चलाईं। कैफे की खिड़कियां टूट गईं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। सरे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। पहला हमला 10 जुलाई 2025 को हुआ था, जिसमें 9 गोलियां चलाई गई थीं। उस समय बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) के हरजीत सिंह लाडी (Harjeet Singh Laddi) ने जिम्मेदारी ली थी।

लॉरेंस गैंग की कपिल शर्मा को धमकी

Lawrence Bishnoi Gang Threat Kapil Sharma: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों (Goldy Dhillon) ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में कहा गया, “हमने कपिल को कॉल किया था, लेकिन जवाब नहीं मिला। अगर अब भी नहीं माना, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।” गैंग के एक अन्य सदस्य हैरी बॉक्सर (Harry Boxer) के ऑडियो में दावा किया गया कि कपिल का सलमान खान (Salman Khan) से रिश्ता इस हमले का कारण है। ऑडियो में पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सलमान के साथ काम न करने की चेतावनी दी गई है।

सलमान खान से दोस्ती यानी बिश्नोई से दुश्मनी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सलमान खान से 1998 के ब्लैकबक शिकार मामले (Blackbuck Poaching Case) को लेकर पुराना विवाद है। बिश्नोई समुदाय (Bishnoi Community) ब्लैकबक को पवित्र मानता है और सलमान पर इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाता है। गैंग ने कपिल शर्मा के सलमान के साथ दोस्ती (Friendship) को निशाना बनाया, क्योंकि कपिल ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड (21 जून 2025) में सलमान को आमंत्रित किया था

कपिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में हिंसा के खिलाफ एकता की बात कही और सरे के मेयर और पुलिस का समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने लिखा, “हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं। आपके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *