Site icon SHABD SANCHI

क्या है Land For Jobs Scam? जिसमे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव बुरे फंसे हैं

Land For Jobs Scam, Lalu Yadav, Tejaswi Yadav

Land For Jobs Scam Bihar

What Is Land For Jobs Scam Explained In Hindi: लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में केंद्र सरकार ने लालू प्रसाद के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी है और तेजस्वी यादव की चार्टशीट पर 21 सितंबर को सुनवाई होनी है.

लैंड फॉर जॉब्स घोटाला क्या है: बिहार लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूर्व रेल मंत्री दोषी लालू प्रसाद यादव पर केस चलेगा। केंद्र सरकार ने इस मामले में CBI को Lalu Prasad Yadav के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है. CBI ने 12 सितंबर को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में बताया कि लालू प्रसाद के खिलाफ Land For Jobs केस में ताजा आरोप पत्र के संबंध में गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है.

CBI ने बताया है कि हमने लालू के अलावा रेलवे के तीन अधिकारीयों के खिलाफ भी केस चलाने की मंजूरी मांगी थी, जो अभी नहीं मिली है मगर उम्मीद है कि एक हफ्ते के अंदर अनुमति मिल जाएगी। वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ CBI की तरफ से दायर चार्टशीट को लेकर कोर्ट में अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी।

कहा जा रहा है कि यह Land For Jobs का नया केस है, जिसमे तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी आरोपी हैं. पुराने वाले केस में लालू, राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती का नाम था.

क्या है लैंड फॉर जॉब्स स्कैम

600 करोड़ रुपए का घोटाला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कहना है कि यह घोटाला 600 करोड़ रुपए का है. जांच में मालूम हुआ है कि 350 करोड़ रुपए के प्लाट और 250 करोड़ रुपए के लेनदेन हुए हैं. इस मामले में ED ने 24 जगहों पर रेड मारी है, और इन छापों में एक करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है. रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी की भर्ती में 50% कैंडिडेट्स की नौकरी लालू और उनके परिवारवालों के चुनावी क्षेत्र में रहने वालों की हुई है.

लालू यादव के खिलाफ कितने केस हैं?

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब्स स्कैम मिलाकर 8 केस हैं जिनमे से 6 चारा घोटाला के हैं. चारा छोटाले के 6 केस में 5 झारखंड से हैं. पांचों मामलों में उन्हें सज़ा सुनाई जा चुकी है.  डोरंडा कोषागार केस नंबर ‘(RC 47-A/96’) मामले में पांच साल की कैद और 60 लाख रुपए के जुर्माने की सजा हुई थी। अभी वे जमानत पर बाहर हैं। चारा घोटाले में अभी भी एक केस पेंडिंग है जिसकी सुनवाई पटना CBI कोर्ट में चल रही है.

एक केस IRCTC घोटाल से जुड़ा है जिसमे आरोप है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रांची और पुरी के दो होटलों को प्राइवेट सेक्टर में दे दिया था. CBI ने 2017 में केस दर्ज किया था. इस मामले में भी लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित परिवार के कई लोग शामिल हैं. इस मामले की जांच ED भी कर रही है.

Exit mobile version