Lakhpati Didi Scheme in Hindi: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं. अभी मौजूदा 2 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ किया जा रहा है. वित्तमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के विकास पर खास ध्यान दे रही है. लखपति दीदी इसी का हिस्सा है. लेकिन लखपति दीदी योजना क्या है इसकी जानकारी हम आपको देंगे।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी साल में 1 फरवरी को संसद में देश का अंतरिम बजट पेश किया है. ये मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट है. इसमें महिलाओं के लिए अहम घोषणाएं की गईं. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा।
Lakhpati Didi Scheme: महिलाओं को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर करने के लिए केंद्र सरकार ने एक विशेष पहल शुरू किया है. पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2023 को लाल किले से अपने भाषण में इस योजना का जिक्र किया था. जिसके बाद से ही देश भर में इस योजना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को आगे लाने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई यह योजना उनकी आर्थिक स्थिति और संपूर्ण कल्याण में सुधार के लिए डिजाइन की गई है, जो कई तरह के लाभ प्रदान करती है.
क्या है लखपति दीदी योजना
What is Lakhpati Didi Scheme: लखपति दीदी योजना देश में महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली स्व सहायता समूहों से जुड़ी हुई है. (kya hai lakhapati didi yojana) इन समूहों में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक है. अब इस भागीदारी को और भी सशक्त और मजबूत बनाने की तैयारी है. इस योजना में सरकार की तरफ से महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी गई. साथ ही महिलाओं को ड्रोन की मरम्मत का काम भी सिखाया गया. इस योजना के तहत सरकार का मकसद यह है कि महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसी वजह से सरकार द्वारा इस योजना का नाम लखपति दीदी योजना रखा गया है.
ड्रोन से लखपति बनेंगी महिलाएं
सवाल ये है कि लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Scheme) में सबसे अधिक तवज्जो ड्रोन की ट्रेनिंग पर ही क्यों दिया जा रहा है? इसका जवाब है कि ड्रोन सेक्टर भारत में सबसे तेजी से फैलने वाला सेक्टर है. आने वाले दिनों में ड्रोन के क्षेत्र में भारत में बहुत काम होना है. खासकर कृषि क्षेत्र में. सरकार ने इसकी पहल भी कर दी है. इसमें इफको जैसी सहकारी संस्था बड़ा रोल निभा रही है. कुछ समय पहले इफको ने ऐलान किया था कि वह किसानों को ड्रोन किराए पर देगी ताकि वे उसकी मदद से फसलों पर छिड़काव का काम कर सकें। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला स्व सहायत समूहों के ड्रोन से जोड़ने की नई स्कीम के बारे में ऐलान किया था.
3 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य
1 फरवरी बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि करीब एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं हैं. अभी मौजूदा 2 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ किया जा रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के विकास पर खास ध्यान दे रही है. लखपति दीदी इसी का हिस्सा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया नौ करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में भी तेजी लाने की बात कही है.