How Jio Air Fiber Works: जियो एयर फाइबर से पहले एयरटेल ने एक्सट्रीम फाइबर की शुरुआत कर दी है. यह ऐसी इंटरनेट सर्विस है जो वायरलेस है
रिलायंस जियो 19 सितंबर को देश में Jio Air Fiber को लॉन्च करने वाला है. वायरलेस इंटरनेट ब्राडबैंड सर्विस के तौर पर कंपनी के लिए यह बहुत बड़ा कदम है. Jio Air Fiber को लॉन्च करने की घोषणा RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बीते दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं AGM में की थी.
पिछले साल हुई AGM में Jio ने अपना Jio Fiber पेश किया था और इस बार Jio Air Fiber की लॉन्च की घोषणा की गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर Jio Fiber और Jio Air Fiber में फर्क क्या है? यह कैसे काम करता है? और इससे यूजर को का फायदा होगा?
Jio Air Fiber क्या है?
दरअसल Jio Fiber, ऑप्टिकल वायर टेक्नोलॉजी है, इसके जरिये इंटरनेट प्रोवाइडर आपके घर/ऑफिस में एक राउटर इंसटाल करती है जिसमे एक तार उस राउटर को डिस्ट्रीब्यूटर राउटर से कनेक्ट करती है. तब जाकर आप घर में Wi-Fi का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन Jio Air Fiber में कोई वायर नहीं होती। आप इसे वायरलेस डोंगल कह सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी इंफ्रास्ट्रचर की जरूरत नहीं होती है.
Jio Air Fiber की सबसे बड़ी खासियत है इसकी पोर्टेबिलिटी, आप इसे किसी भी लोकेशन में ले जाकर इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि उस इलाके में 5G नेटवर्क होना चाहिए। रिलायंस जियो के मुताबिक, उनका एयर फाइबर चलते-फिरते ब्रॉडबैंड जैसी स्पीड देने में सक्षम है।
इस मामले में Airtel आगे
Air Fiber को लॉन्च करने में मामले में Airtel, Jio से आगे हैं. हालांकि कस्टमर ज्यादातर Jio Fiber के ही हैं. एयरटेल तीन हफ्ते पहले एक्सट्रीम एयर फाइबर दिल्ली और मुंबई के लिए लॉन्च कर चुका है। कंपनी का दावा है कि एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर में Wi-Fi 5 राउटर के मुकाबले 50% ज्यादा फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगा।इसके साथ ही इसमें वाइडर रेंज, वेटर कवरेज, फास्टर डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि देश के अन्य जगहों के लिए एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर कब तक अवेलेबल होगा। लेकिन jio ने तो पहले ही क्लियर कर दिया है कि वो अपने Jio Air Fiber को दूर-दराज के गावों तक भी ले जाएगी।