HMPV Virus in China: चीन में एक बार फिर से नए वायरस का आतंक शुरू हो गया है। इस नए वायरस का नाम है HMPV वायरस अर्थात ह्यूमन मेटान्युमोन वायरस। इस वाइरस को कॉविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। कोविड-19 ने जिस प्रकार पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था वैसा ही तहलका यह वाइरस भी मचा सकता है । एक रिपोर्ट की मानें तो चीन में यह वायरस तेजी से फैल रहा है। वहीं चीन में कोरोनावायरस की तरह ही इस वायरस की वजह से धड़ाधड़ मौत हो रही है। कहा जा रहा है कि इस वायरस के आउटब्रेक होते ही एक बार फिर से चीन में इन्फ्लूएंजा निमोनिया जैसे अनेक वायरस भी एक्टिव हो चुके हैं।
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो चीन में इस समय आपातकालीन स्थिति घोषित हो चुकी है। दिन-ब-दिन अस्पतालों में भीड़ बढ़ती जा रही है और दवाइयों की कमी होती जा रही है। इसकी वजह से चीन में स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। इस वायरस में भी शुरुआत में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं परंतु धीरे-धीरे यह वायरस शरीर में फैल जाता है। चीन में खासकर बच्चे इस वायरस का शिकार बन रहे हैं जिनकी वजह से निमोनिया के केसेस में वृद्धि हो रही है।
क्या है इस वायरस के सिंपटम्स?
इस वायरस के सिम्टम्स की बात करें तो इस वायरस के कई सारे लक्षण कोरोना जैसे ही हैं। सर्दी ,जुकाम ,बुखार, खांसी, लंग इन्फेक्शन धीरे-धीरे निमोनिया और फिर लंग से फेलियर जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
HMPV वायरस का सबसे आसान शिकार कौन है?
एचएमपी वायरस मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को ही अपना शिकार बना रहा है क्योंकि इन दोनों की इम्युनिटी काफी कम होती है। कोरोना की तरह ही यह वायरस छींकने और खांसने की वजह से ज्यादा फैल रहा है। यह कम्युनिकेबल वायरस है जिसकी वजह से फिर से एक बार चीन में मास्क पहनना अनिवार्य हो चुका है। वहीं बढ़ाते हुए प्रकोप को देखते हुए चीन में हाई अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है।
इस वायरस से दुनिया को कितना है खतरा
चीन का यह वाइरस फिलहाल अन्य देशों में अभी तक नहीं पहुंचा है। परंतु कोरोना वायरस की तरह ही यदि यह वायरस चीन से बाहर निकला तो दुनिया भर में इसका आउटब्रेक होना तय है। हालांकि अभी तक वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन में इसको लेकर किसी प्रकार की इमरजेंसी जारी नहीं की है।