Site icon SHABD SANCHI

Independence Day 2025: क्या है Har Ghar Tiranga अभियान? जानें सेल्फी अपलोड करने की प्रक्रिया

har ghar tiranga abhiyan

har ghar tiranga abhiyan 2025

Har Ghar Tiranga Abhiyan 2025: 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस ( http://(79th Independence Day) धूमधाम से मनाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से लगातार 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इससे पहले, सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने पूरे देश को राष्ट्रीय ध्वज के रंग में सराबोर कर दिया है।

हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत और उद्देश्य/ The aim of the Har Ghar Tiranga Abhiyan

हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत 2022 में ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसका मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्र के प्रति गर्व और एकता की भावना को प्रबल करना है। यह अभियान हर भारतीय को अपने घर, दुकान, कार्यालय या वाहन पर तिरंगा फहराने और स्वतंत्रता के महत्व को महसूस करने के लिए प्रेरित करता है। यह केवल सरकारी पहल नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है जो देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है।

कब शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान/ ‘Har Ghar Tiranga’ Abhiyan starting Date

‘हर घर तिरंगा’ अभियान 13 से 15 अगस्त 2022 को शुरू हुआ, जब देशभर में लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया। इसकी अपार सफलता के बाद इसे हर साल दोहराया जा रहा है। सरकार ने ‘Flag Code of India’ के बारे में जागरूकता फैलाई और ‘सेल्फी विद तिरंगा’ जैसे डिजिटल अभियानों को बढ़ावा दिया।

हर घर तिरंगा के लिए सेल्फी कैसे अपलोड करें?/ Selfie uploading process for Har Ghar Tiranga

Exit mobile version