What Is Happening With Sonam Wangchuk: लद्दाख (Ladakh Full Statehood Demand) में पूर्ण राज्यता की मांग पर प्रदर्शनों (Ladakh Protests) की हिंसा के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk NSA) पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (National Security Act – NSA) लग गया। वांगचुक को शुक्रवार को लेह के उलियाकटोपो गांव से गिरफ्तार (Sonam Wangchuk Arrested) कर दिल्ली होते हुए जोधपुर सेंट्रल जेल (Sonam Wangchuk Jodhpur Central Jail) भेज दिया गया। लेह में लगातार चौथे दिन कर्फ्यू (Ladakh Curfew) लगा हुआ है, स्कूल-कॉलेज बंद हैं, और मोबाइल इंटरनेट (Mobile Internet) सस्पेंड है। 24 सितंबर की हिंसा में 4 युवाओं की मौत हुई, 80 घायल हुए. जिनमें 40 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
सोनम वांगचुक पर NSA क्यों लगाया गया
Why NSA imposed on Sonam Wangchuk: NSA एक सख्त कानून है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) को खतरा मानकर बिना बेल हिरासत की अनुमति देता है। वांगचुक पर 5 साल से लद्दाख के अधिकारों के लिए अवैध आंदोलन चलाने का आरोप है। सरकार उन्हें 24 सितंबर की हिंसा का जिम्मेदार ठहरा रही है। वांगचुक ने गिरफ्तारी से एक दिन पहले कहा, “अगर इस मुद्दे पर कभी गिरफ्तार होना पड़े, तो मैं खुश रहूंगा।”
NSA लगने के बाद सोनम वांगचुक के साथ क्या होगा?
What will happen to Sonam Wangchuk after NSA is imposed: वांगचुक को बिना ट्रायल लंबे समय तक हिरासत में रखा जा सकता है. ट्रायल के दौरान भी बेल मुश्किल। CBI ने उनकी NGO SECMOL (Students Educational and Cultural Movement of Ladakh) का FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया, और HIAL (Himalayan Institute of Alternatives Ladakh) पर विदेशी फंड दुरुपयोग की जांच शुरू की। पुराने केस जैसे राजद्रोह और मजदूरों को वेतन न देने वाले फिर खोले गए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किए, और HIAL की जमीन का लीज कैंसल हो गया।