Site iconSite icon SHABD SANCHI

दावा: केरल CM, गवर्नर Arif Mohammad Khan को मरवाना चाहते हैं!

kerala governar-kerala governar-

kerala governar-

ये दावा हम नहीं स्वयं केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने किया है. गवर्नर ने कहा कि CM मुझे शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उनके साथ पुलिस भी मिली हुई है. उन्होंने कहा कि राजधानी की सड़कों पर गुंडों का राज हो गया है.

Kerala CM and Governor Controversy: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने सोमवार 11 दिसंबर को दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. इसके लिए वे साजिश रच रहे हैं और अपने लोगों को मुझे मारने के लिए भेज रहे हैं. गवर्नर ने केरल पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि CM के साथ पुलिस वाले भी इस साजिश में शामिल हैं.

केरल में क्या हो रहा है?

What is happening in Kerala: दरअसल आरिफ मोहम्मद सोमवार 11 दिसंबर को दिल्ली जाने के लिए तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) एयरपोर्ट के लिए निकले थे. रास्ते में ही उनके काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले का आरोप सत्ताधारी CPI(M) के स्टूडेंट विंग ऑफ़ इंडिया (SFI) पर लगाया था. गवर्नर ने कहा कि तिरुवनंतपुरम (Capital Of Kerala) की सड़कों पर गुंडों का राज हो गया गया है.

राज्य में संविधान खत्म हो रहा है

Kerala CM and SFI controversy: सोमवार को मीडिया से बात करते हुए आरिफ मोहम्मद ने कहा कि जब मैं एयरपोर्ट के लिए जा रहा था, तो वे लोग मेरी कार के सामने आए. उन्होंने दोनों तरफ से मेरी कार को टक्कर मारी। मैं नीचे उतर गया. क्या पुलिस ऐसे किसी को मुख्यमंत्री की कार के पास आने देती? जैसा कि मेरे साथ हुआ. पुलिस को सब कुछ पहले से पता था, लेकिन जब मुख्यमंत्री ही उसे आदेश दे रहे हों तो पुलिस क्या करेगी। जब मैं अपनी कार से उतरा तो सब अपनी जीप में बैठकर भाग गए. राज्य में संविधान खत्म हो रहा है. हम संविधान व्यवस्था को यूं ध्वस्त नहीं होने दे सकते हैं.

आरिफ मोहम्मद खान पर आरोप लगा रहा है SFI

आरिफ मोहम्मद खान पर वाम दलों के स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन SFI ने आरोप ने लगाया है कि स्टेट यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर और अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से जुड़े लोगों को अपॉइंटमेंट गवर्नर ही कर रहे हैं. जिसे लेकर ही SFI प्रोटेस्ट कर रहा है.

Exit mobile version