India Allince 2024: साल 2024 में लोकसभा का चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने लगी है. कल यानि 19 दिसंबर को दिल्ली के अशोका होटल में हुई INDIA गठबंधन की बैठक के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) भी एक्शन में आ गए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में विपक्षी बैठक के दौरान जैसे ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे बढ़ाया, लालू यादव और नितीश कुमार ने इस पर असहमति जताई। अब नितीश कुमार जेडीयू की ओर से दिल्ली में 29 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है. इसके बाद से ही यह अटकले लगने लगी हैं कि क्या नितीश कुमार फिर से कोई चौंकाने वाला फैसला करने वाले हैं? माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की कल हुई बैठक के बाद JDU किसी बड़े फैसले की तरफ बढ़ सकती है.
एक ही दिन में दोनों बैठक
JDU ने 29 दिसंबर को पहले सिर्फ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ही बुलाई थी, लेकिन अब JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी बुला ली गई है। जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद में करीब 200 मेम्बर है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि इन दोनों बैठकों के बाद नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। 29 दिसंबर को सुबह कार्यकारिणी की बैठक होगी उसके बाद दोपहर में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी।
JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक में क्या हो सकता है?
ऐसी खबरें आ रहीं है कि जेडीयू पार्टी इन दिनों दो धड़ो में बटी हुई है. एक धड़ कह रहा है कि लोकसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ा जाए तो वहीं एक धड़ा इंडिया गठबंधन के साथ है. दूसरा बड़ा फैसला जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर आ सकता है. लम्बे समय से राजीव रंजन ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. जिसकी वजह से पार्टी के अंदर उनका विरोध भी है. लेकिन सबसे बड़ा फैसला NDA में जाने का हो सकता है.