हाल ही में भाजपा द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्य में अपना घोषणा पत्र जिसे भाजपा संकल्प पत्र कहती है जारी कर दिया गया है. दोनों राज्यों के संकल्प पत्र में काफी अंतर देखने को मिला। चूंकि दोनों राज्यों की जनता और वहां की भौगोलिक स्थिति में बहुत अंतर है. हम आपको बताएंगे कि दोनों राज्यों के घोषणा पत्र में क्या अंतर है?
मध्यप्रदेश भाजपा घोषणा पत्र 2023
गेंहू का समर्थन मूल्य 2700 रुपए।
धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए।
दिव्यांग, बुजुर्गों को पेंशन 1500 रुपए मासिक।
तेंदूपत्ता मजदूरी 4000 रुपए प्रति बोरा।
अटल ज्योति योजना में सभी को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली।
बुंदेलखंड, विंध्य व महाकौशल में विकास बोर्ड की स्थापना।
ग्वालियर, जबलपुर में भी मेट्रो ट्रेन।
कारीगरों को 15000 रुपए की वित्तीय सहयता, 500 रुपए का दैनिक भुगतान।
असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे, 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त।
सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन के पहले पौष्टिक नाश्ता।
संभाग मुख्यालयों में आईआईटी व एम्स की तर्ज पर संस्थानों की स्थापना।
प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार व स्वरोजगार की व्यवस्था।
लाड़ली बहनों को पक्के आवास दिए जाएंगे।
पीडीएस में गेंहू, चावल के अलावा दाल, सरसो, तेल व शक़्कर भी मिलेगी।
आवासहीनों के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना की व्यवस्था।
पंद्रह लाख महिलाओं को लखपति योजना में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को कुल दो लाख रुपए।
पीएम उज्जवला व लाड़ली बहना योजना में 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
सभी बेटियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा व्यवस्था की जाएगी।
किसान सम्मान निधि के 12 हजार रूपए जारी रहेंगे।
सभी 89 आदिवासी विकास खंडों में एकलव्य स्कूल खुलेंगे व 3800 शिक्षकों की भर्ती होगी।
मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट व सीधी, में भी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।
जनजातीय श्रद्धा, पूजा स्थलों के विकास के लिए 100 करोड़ रूपए का बजट रहेगा।
आदिवासियों के सशक्तिकरण पर अगले 5 साल में 3 लाख करोड़ का व्यय।
प्रत्येक जिले में एक स्पोर्ट कॉप्लेक्स बनाया जाएगा।
हर जिले में नर्सिंग कॉलेज, डॉक्टर, नर्स, व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति।
6 नए एक्सप्रेस वे व 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, वंदेभारत, वन्दे मेट्रो ट्रेनों का संचालन।
रीवा, शहडोल एवं सिंगरौली में हवाई अड्डे।
10 नए एमएसएमई क्लस्टर के साथ 5000 करोड़ का निवेश, न्यूनतम दर पर ऋण.
भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना।
13 धार्मिक व सांस्कृतिक लोकों का निर्माण, प्रमुख शक्तिपीठों का नवीनीकरण व रखरखाव।
नर्मदा, शिप्रा व ताप्ती के घाटों का नवीनीकरण।
दो लाख युवाओं का पर्यटन क्षेत्र में रोजगार, स्वरोजगार के अवसर।
राजस्थान भाजपा घोषणापत्र 2023
कांग्रेस राज्य में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति लाई जाएगी।
लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रूपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रूपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी।
केंद्र की तरफ से राजस्थान में 23 मेडिकल कॉलेज, 23 में से 11 मेडिकल कॉलेज में कामकाज शुरू।
लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी जिसके अंतर्गत हर बच्ची के जन्म पर 2 लाख का बॉन्ड मिलेगा।
हर जिले में महिला थाना खोलेंगे, थाने में महिला डेस्क होगा। सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन करेंगे।
मुख्यमंत्री की फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को 12वीं के बाद स्कूटी दी जाएगी।
नड्डा ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो पेपर लीक, फर्टिलाइजर, मिड डे मील, खनन, पीएम आवास जल जीवन आदि घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा।
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कौशल कोर्स बनाकर पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षण कर और इसी के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।