Black Monday 2.0 की आहट, 1987 में भी Market में हुआ था हाहाकार, Gold Price भी धड़ाम

American और Asian Market में लगातार तीसरे दिन भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है, इस गिरावट को कोविड के बाद की सबसे बड़ी गिरावट भी कहा जा रहा है. जी हां आज Asian Market में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. GIF Nifty 900 फिसल गई है, Nifty 1000 से भी ज्यादा अंक फिसल कर कारोबार कर रही है. एक समय पर तो गिफ्ट निफ्टी में 1,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट गई.

Sensex 3200 अंक से ज्यादा गिरा

अब बात Sensex की करें तो Sensex 3200 अंक से ज्यादा गिरकर 72150 के आसपास कारोबार करने लगा. इसी का Impact Gold Silver के Prices पर भी पड़ा है. Gold COMEX पर 3000 Dollar से नीचे फिसल गया, जो एक महीने का निचला स्तर है. वहीं Silver 4 महीने के निचले स्तर पर 30 डॉलर से नीचे पहुंच गई है.

Gold Silver Price today

सोने चांदी की कीमतें गिरने के बाद आज यानी 7 अप्रैल के दिन सोना 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है, यानी करीब 700 रुपये तक सस्ता हो गया है. और चांदी की बात करें तो चांदी तकरीबन 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करते नज़र आई.

Black Monday 2.0?

आखिर क्या है Black Monday, 19 अक्टूबर, 1987 को ऐसा क्या हुआ था जिसे शेयर बाजार अभी तक भूल नहीं पाया है. 19 अक्टूबर, 1987 को भी सोमवार का दिन था जब वैश्विक स्तर पर Stock Market के इतिहास से जुड़ी एक ऐसी घटना घटी थी, जब American stock market में भारी तबाही मच गई थी. जिसका असर दुनिया भर में देखने को मिला था.

22 फीसदी से ज्यादा गिर गया था बाजार

19 अक्टूबर, 1987 को अमेरिका में dow jones industrial average (डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज) में 22.6 फीसदी की गिरावट आई, जो एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट थी. इसलिए इसे Black Monday कहा गया. इस दिन डाउ जोन्स 508 अंक गिरकर 1,738.74 पर बंद हुआ था. इसके कारण हॉन्ग कॉन्ग, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अन्य बाजारों में भी भारी बिकवाली हुई.

निवेशकों में हो गया था खौफ

इस घटना के कारण निवेशकों में डर और खौफ़ का माहौल फैल गया था. यही कारण था कि निवेशकों ने अपने स्टॉक बड़े पैमाने पर बेच दिए. निवेशकों के इस रवैया के कारण बाजार में अस्थिरता और बढ़ गई थी.

Black Monday 2.0 की आहट

American stock market में 4 अप्रैल Friday को सबसे खराब सत्र और Covid के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने के बाद कई विशेषज्ञों ने ब्लैक मंडे 2.0 के चेतावनी दी थी. जिम क्रेमर का कहना था कि ट्रंप के टैरिफ के कारण बाजार को फिर से 1987 के जैसी बड़ी गिरावट देखनी पड़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *