What is Bird Flu : क्या दूध पीने से हो सकते हैं H5N2 बर्ड फ्लू के शिकार, जानिए

What is Bird Flu : कोरोना महामारी के बाद से ही लोगों में वायरस को लेकर एक डर बना हुआ है। ऐसे में अब देश में एवियन इन्फ्लूएंजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है। बुधवार को WHO ने एक रिपोर्ट में बर्ड फ्लू से होने वाली पहली मौत की पुष्टि की है। मेक्सिको में एवियन इन्फ्लूएंजा यानी H5N2 वायरस (Bird Flu 2024) से संक्रमित व्यक्ति की मौत ने सभी को चौंका दिया है।

H5N2 बर्ड फ्लू से पहली मौत

एवियन इन्फ्लूएंजा नामक बर्ड फ्लू जानवरों से इंसानों को होने वाली महामारी है। पहली बार इस वायरस से पीड़ित किसी व्यक्ति की मौत हुई है। मैक्सिको में संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इसे गंभीरता से लेने की सलाह दी है। एवियन इन्फ्लूएंजा दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। अमेरिका के कई शहरों में दूध देने वाले पशुओं से यह वायरस इंसानों में फैल रहा है।

क्या है H5N2 बर्ड फ्लू (What is Bird Flu)

H5N2 बर्ड फ्लू एवियन इन्फ्लूएंजा (What is Bird Flu) नाम का वायरस है, जो जानवरों में पाता है। इसे एनिमल इन्फ्लूएंजा भी कहते हैं। लेकिन अब WHO की रिपोर्ट के बाद यह साफ हो चुका है कि एवियन इन्फ्लूएंजा इंसानों में भी फैलता है। इससे संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से इंसान भी संक्रमित हो सकता है। जैसे पशुओं का रक्त स्पर्श करने या पशुओं का दूध पीने से यह वायरस इंसानों में फैलता है।

कैसे फैलता है H5N2 बर्ड फ्लू (How spread H5N2 Bird Flu)

इंसानों में यह वायरस पशु-पक्षी के संपर्क में आने से फैलता है। जब कोई व्यक्ति संक्रमित पशु के संपर्क में आता है तो पशुओं की लार छूने और मुंह से छोड़ी गई सांस के माध्यम से उसे यह संक्रमण हो सकता है। फिर यह एक इंसान से दूसरे इंसान तक भी फैल सकता है। लेकिन अमेरिका में गाय और भैंस का दूध पीने वाले लोगों में भी इसके लक्षण देखे गए हैं। संक्रमित जानवरों के दूध में भी संक्रमण पाया गया है।

भारत के इन राज्यों को चेतावनी

इसी महीने की शुरुआत में भारत में भी H5N2 वायरस के लक्षण देखे गए हैं। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, महाराष्ट्र के नागपुर, झारखण्ड के रांची, केरल के अलपुझा, कोट्टायम और पथानामथिट्टा जिले में H5N2 बर्ड फ्लू आ चुका है। केंद्र सरकार इन राज्यों में एडवाइजरी जारी की है।

Also Read : Nose Bleeding in Summer : गर्मियों में नाक से खून निकलना हो सकता है जानलेवा 

H5N2 बर्ड फ्लू के लक्षण (What is Bird Flu Symtoms)

H5N2 बर्ड फ्लू के लक्षण दिखने में आम संक्रमण के जैसे ही होते हैं। मगर कई बार इसके गंभीर लक्षण भी हो सकते हैं। WHO के अनुसार, एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षणों में सांस लेने की समस्या ( Respiratory Track Infection), आंख आना (Conjuctivitis), गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिंटम, एन्सेफलाइटिस और एन्सेफैलोपैथी जैसी समस्याएं देखने को मिली हैं।

H5N2 बर्ड फ्लू के सामान्य लक्षण

सिर में दर्द होना
लगातार खांसी आना
सांस लेने में दिक्क़त होना
तेज बुखार आना
शरीर में कंपकपी महसूस होना
सीने में जलन और दर्द होना
पेट दर्द और दस्त आना

Also Read : Get rid off Sunburn : तेज धूप में झुलस गई त्वचा… घरेलू उपाय से ठीक करें सनबर्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *