April Fool Day 2025| क्या है अप्रैल फूल दिवस? यह क्यों मनाया जाता है?

April Fool Day In Hindi: हंसी, मजाक और चुहलबाजी किसे पसंद नहीं होती है, वैसे तो हंसी और मजाक का कोई खास दिन नहीं होता है, जब ही आपका दिल करे तभी आप कर सकते हैं। लेकिन फिर भी 1 अप्रैल का दिन खास ही होता है, जब लोगों को चुहलबाजी और प्रैंक इत्यादि करने का मौका मिलता है, दरसल इस दिन विश्व भर में अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। अप्रैल फूल डे क्यों मनाया जाता है, क्या है इसक इतिहास आइए जानते हैं।

अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है

वैसे तो अप्रैल फूल दिवस को मनाए जाने को लेकर कई कहानियाँ प्रचलित हैं, लेकिन उनमें सबसे प्रमुख है, एक राजा-रानी की शादी के एलान को लेकर, क्या है यह किस्सा आइए जानते हैं? ऐसा बताया जाता है इसकी शुरुआत 1381 में हुई, जब ब्रिटेन के राजा रिचर्ड और बोहेमिया की रानी एनी ने एक अजीब घोषणा करवाई कि वह दोनों 32 मार्च को सगाई करने वाले हैं, अब शुरुआत में तो लोग राजज्ञा सुनकर बहुत खुश हुए, लेकिन बाद में लोगों के समझ आया 32 तो कोई तारीख ही नहीं होती, अर्थात उनके साथ प्रैंक हुआ है, अब अगर 32 का सरलीकरण करे तो 31+1, अर्थात 31 दिन का मार्च और 1 दिन अप्रैल का, इसीलिए तब से लोग 31 मार्च के एक दिन बाद 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाने लगे।

जब लोगों के मजाक उड़ाने के लिए मनाया गया अप्रैल फूल डे

अप्रैल फूल डे की एक और कहानी प्रचलित है, जो ऐतिहासिक भी है, एक कहानी के अनुसार जब लोगों का मजाक उड़ाने के लिए अप्रैल फूल डे मनाया गया। दरसल 1582 में पोप ग्रेगोरी XIII ने यूरोप में प्रचलित जूलियन कैलेंडर में कुछ परिवर्तन करके, नया कैलेंडर बनाया, जिसे पोप ग्रेगोरी के नाम से ग्रेगोरियन कैलेंडर कहा जाने लगा। अब जूलियन कैलेंडर में नया साल एक अप्रैल से शुरू होता था, लेकिन ग्रेगोरियन कैलेंडर में नया वर्ष 1 जनवरी से प्रारंभ होता है। कई देशों की सरकारों और काउंसिल ने इस नए कैलेंडर को अपनाने का फैसला लिया, अब चूंकि कुछ लोगों को नए कैलेंडर अपनाने में प्रॉब्लम हुई, इसीलिए वे 1 अप्रैल को ही नया वर्ष मनाया करते थे, जिसके कारण ग्रेगोरियन कैलेंडर अपना चुके लोगों द्वारा उनका मजाक उड़ाते हुए इस दिन को अप्रैल फूल डे कहते थे, अब चूंकि यह ग्रेगोरियन कैलेंडर पूरी दुनिया में धीरे-धीरे अपना लिया गया, तो 1 अप्रैल का दिन फूल डे के नाम से प्रचलित हो गया।

कहाँ-कहाँ मनाया जाता है अप्रैल फूल डे

वैसे तो यूरोपियन प्रभाव के कारण यह दिन पूरे विश्वभर में मनाया जाता है, पर यूरोपिय देशों में खास तौर पर यह पर्व मनाया जाता है। फ्रांस, इटली और बेल्जियम जैसे देशों में कागज की मछली बनाकर लोगों की पीठ पर चिपकाई जाती है, फिर लोगों का मजाक बनाया जाता है। स्पेन में 28 दिसंबर और डेनमार्क में 1 मई को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त ईरान में भी नौरोज के पर्व के 13 वें दिन हंसी-मजाक और कटाक्ष करने का रिवाज है।

भारत में अप्रैल फूल दिवस

भारत में अप्रैल फूल डे का चलन तो अंग्रेजों के आने के बाद ही प्रारंभ हुआ, लेकिन इसको और भी ज्यादा लोकप्रियता मिली सोशल मीडिया के जमाने से। लेकिन भारत में इन्हीं दिनों होली का त्योहार मनाया जाता है, जिसमें हंसी-मजाक, चुहलबाजी और हुड़दंग इत्यादि आम बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *