Site icon SHABD SANCHI

क्या होता है ऐडवरडाइजिंग आईडी?

पहचान पत्र या id का नाम के बाद सबसे पहले क्या चीज़ दिमाग में आती है? अगर आप भारत में रहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना संभव है। हालाँकि, यह एकमात्र दस्तावेज़ नहीं है जिसका उपयोग भारत में किसी की पहचान करने के लिए किया जाता है। इसके लिए वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कई अन्य दस्तावेजों का भी उपयोग किया जाता है। आपकी आईडी देश के हिसाब से कुछ भी हो सकती है, लेकिन एक और आईडी है जो दुनिया के हर व्यक्ति के लिए एक जैसी होती है। इसकी आईडी की कोई सीमा नहीं है लेकिन इसका अस्तित्व निश्चित रूप से एक बहुत बड़ी सीमा है।

हम बात कर रहे हैं स्मार्टफोन के अंदर बनी हमारी आईडी की। तकनीकी भाषा में इसे Advertising Id कहा जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो डिजिटल दुनिया में हमारा राशिफल। पढ़ने में यह अच्छा लग सकता है लेकिन यह आईडी न हो तो बेहतर होगा। क्यों? हम बताएंगे।

Read More: https://shabdsanchi.com/nhikhil-gupta-accepted-about-gurupatwant-singh/

पहचान नहीं प्रोफाइल है

इसके नाम में ही सबकुछ छिपा हुआ है. Advertising Id का मतलब विज्ञापन पहचान पत्र है। यह हर स्मार्टफोन यूजर की एक अनोखी पहचान होती है, जिससे आपकी और हमारी प्रोफाइल तैयार होती है। फोन इस्तेमाल करते समय हमारा व्यवहार समझ में आता है। उदाहरण के तौर पर हम गूगल पर क्या सर्च कर रहे हैं या इंस्टा पर किस तरह की रील्स देख रहे हैं. आप कौन से कपड़े पहनना पसंद करते हैं या किस तरह का खाना खाते हैं? जाहिर सी बात है कि इस बारे में सारी सर्च फोन पर की जाती है। इस गतिविधि को ट्रैक करके एक प्रोफ़ाइल बनाई जाती है।

यह प्रोफ़ाइल विज्ञापनदाता के साथ फ़ोन पर साझा की जाती है. इसी वजह से मैं अपने फोन पर कुत्ते के खाने के विज्ञापन ज्यादा देखता हूं और मेरा भाई लेटेस्ट बाइक के ज्यादा विज्ञापन देखता है. हालाँकि, इसमें कोई बुराई नहीं है क्योंकि लगभग सभी सेवाएँ मुफ़्त हैं, फिर Google बाबा या Apple अंकल पैसे कैसे कमाएँगे। लेकिन बुरी बात ये है कि इस ट्रैकिंग के कारण हमारा काफी डेटा कंपनियों के पास सेव हो जाता है. अच्छाई और बुराई के बीच भी जुगाड़ है.

Read More: https://shabdsanchi.com/inflation-prices-essential-goods-increase-companies-open-announcement/

जिसकी मदद से विज्ञापन आईडी या डिजिटल राशिफल को डिलीट किया जा सकता है। लेकिन यह कोई स्थाई इलाज नहीं है लेकिन असरदार जरूर है। क्योंकि Google और Apple के अलावा अन्य ऐप्स भी हमें और आपको ट्रैक करते हैं। लेकिन अगर आप समय-समय पर इस आईडी को डिलीट करते रहेंगे तो आपको स्क्रीन पर बजने वाले विज्ञापनों से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। क्योंकि एक बार डिलीट होने के बाद इसे दोबारा बनाने में काफी समय लगता है। जानिए इसे कैसे डिलीट करें.

iPhone में

# सेटिंग्स में Privacy & Security का ऑप्शन नजर आएगा

# Tracking मिलेगा इसके अंदर

# Allow Apps to request to track ऑप्शन नजर आएगा

# इसको बंद ही कर दीजिए

# स्क्रीन पर Ask Apps to stop tracking चुन लीजिए

इसके बाद उंगलियों को नीचे की तरफ सरकाते हुए Apple Advertising पर टैप कीजिए

# यहां Personalised Ads को भी ऑफ कर दीजिए.

Android में

# Security and privacy ऑप्शन में जाइए

# अंदर Privacy का ऑप्शन मिलेगा

# इसके अंदर एकदम नीचु की तरफ Ads का ऑप्शन दिखेगा

# इसके अंदर मिलेगा Delete Advertising ID

स्थाई इलाज ना सही लेकिन कहते हैं ना ” ना मामा से काना मामा अच्छा” 

Watch our youtube channel also: https://youtu.be/niod7onnHBE?si=AQwuY6Mn1QXjN6WI

Exit mobile version