Site icon SHABD SANCHI

IndusInd Bank shares Price : क्या होता है derivative Portfolio? जिसकी वजह से IndusInd Bank के शेयरों की लग गई लंका!

IndusInd Bank shares Price : इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज भारी गिरावट दर्ज की गई। बाजार बंद होने तक यह शेयर निफ्टी पर 27.06 फीसदी गिरकर 656.80 रुपये पर आ गया। जबकि इसका ओपनिंग प्राइस 810.45 रुपये था। यानी 6 घंटे के कारोबार में इंडसइंड बैंक में 242 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई। इंडसइंड बैंक के शेयरों में यह गिरावट इसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में पाई गई अनियमितताओं की वजह से आई है। लेकिन डेरिवेटिव पोर्टफोलियो क्या होता है? यहां हम आपको सरल भाषा में समझा रहे हैं कि यह क्या होता है और इसकी वजह से इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट क्यों आई।

डेरिवेटिव पोर्टफोलियो क्या होता है? IndusInd Bank shares Price

डेरिवेटिव वे वित्तीय साधन होते हैं जिनका मूल्य किसी अन्य एसेट से निर्धारित होता है। यानी मूल्य किसी अन्य एसेट से प्राप्त होता है। ये अन्य एसेट स्टॉक, करेंसी या कमोडिटी हो सकते हैं। अगर इन सभी को एक साथ एक जगह रखा जाए और मैनेज किया जाए तो इसे पोर्टफोलियो कहते हैं। जैसे स्टॉक पोर्टफोलियो। अगर इसमें 2 से ज्यादा स्टॉक हैं तो इसे पोर्टफोलियो कहते हैं। इसी तरह इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो (यानी स्टॉक, करेंसी आदि में निवेश) में भी अनियमितताएं पाई गई हैं।

इंडसइंड बैंक की नेटवर्थ खतरे में है। IndusInd Bank shares Price

अब चूंकि उस डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अनियमितताएं पाई गई हैं, इसलिए संभव है कि बैंक के पास अब तक एसेट के तौर पर जितनी रकम थी, वह कम हो जाए। अनुमान है कि बैंक की नेटवर्थ में 1577 करोड़ रुपये (नेटवर्थ का करीब 2.35 फीसदी) की कमी आ सकती है। इसके पीछे वजह यह हो सकती है कि बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो की वैल्यू उतनी नहीं है, जितनी मानी जा रही थी, बल्कि उससे 1577 करोड़ रुपये कम है।

कैसे पता चला कि पोर्टफोलियो में कोई गड़बड़ी है।

आरबीआई के मास्टर निर्देशों को लागू करने के बाद बैंक ने अपने स्तर पर डेरिवेटिव पोर्टफोलियो के एसेट और लायबिलिटी अकाउंट की आंतरिक समीक्षा की। इस समीक्षा में बैंक ने पाया कि पोर्टफोलियो में कुछ अनियमितता है, जिसके कारण उसकी नेटवर्थ में करीब 2.35 फीसदी की कमी आ सकती है। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

Read Also : Roshni Nadar Malhotra : एशिया की सबसे अमीर बिज़नेस वुमन – कौन हैं Roshni Nadar?

Exit mobile version