Site icon SHABD SANCHI

आखिर क्या है? 444 दिन की Special FD! सबसे ज्यादा Return दे रहा यह Bank?

Fixed Deposit

Fixed Deposit Interest Rates for Senior Citizen

444 Days Fixed Deposit Scheme: Bank FD में अपने पैसे का निवेश करना आज के दौर में भी अधिकतर लोगों को पसंद है. जी हां अपनी सेविंग्स को लोग Bank FD में सुरक्षित समझकर निवेश करना पसंद करते हैं. गौरतलब है कि देश के अलग अलग बैंकों द्वारा अलग अलग अवधि की FD पर अलग ब्याज दर से रिटर्न ऑफर किया जाता है.

ऐसे में अगर आप भी एफडी में निवेश करते हैं, तो पहले आपको अलग अलग बैंक की ब्याज दरों के बारे में जान लेना चाहिए और एक ऐसी बैंक एफडी में निवेश करना चाहिए, जिसकी ब्याज दरें सबसे ज्यादा हो.

बेस्ट है 444 दिन वाली FD

आज हम आपको देश के कुछ प्रमुख बैंकों की Special 444 दिन की अवधि वाली FD के बारे में बताने वाले हैं. जी हां 444 दिन की अवधि वाली एफडी निवेश के लिए बेस्ट है. इस एफडी में आप कम समय के लिए निवेश कर काफी अच्छी ब्याज दर से रिटर्न पा सकते हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

SBI 444 दिन की Fixed Deposit

गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI द्वारा अपने ग्राहकों को अमृत वृष्टि योजना के नाम से 444 दिन की FD ऑफर की जाती है. इस FD में सामान्य नागरिकों को 6.60℅, वरिष्ठ नागरिकों को 7.10℅ और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.20℅ की ब्याज दर से रिटर्न दिया जाता है.

Indian Bank 444 दिन की FD

Indian Bank द्वारा भी अपने ग्राहकों को 444 दिन की FD ऑफर की जाती है. इस FD का नाम इंड सिक्योर प्रोडक्ट है. इस FD में सामान्य नागरिकों को 6.70℅, वरिष्ठ नागरिकों को 7.20℅ और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.45℅ की ब्याज दर से रिटर्न दिया जाता है.

BOB 444 दिन की FD

Bank of Baroda की बॉब स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट FD 444 दिन की एफडी में सामान्य नागरिकों को 6.60℅, वरिष्ठ नागरिकों को 7.10℅ और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.20℅ की ब्याज दर से रिटर्न दिया जाता है.

Canara Bank 444 दिन की FD

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को 444 दिन की अवधि वाली FD में 6.50℅ की दर से रिटर्न ऑफर करता है. सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 7℅ तक हैं.

IDBI Bank 444 दिन की FD

IDBI Bank द्वारा अपने ग्राहको को Utsav FD Scheme के नाम से 444 दिन की FD ऑफर की जाती है. इस एफडी में सामान्य नागरिकों को 6.70℅ की दर से रिटर्न दिया जाता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 7.20℅ और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 7.35℅ हैं.

Exit mobile version