Site icon SHABD SANCHI

T20 WC 2026 में खेलने से PAK ने मना किया तो क्या होगा?

What If Pakistan Boycott T20 WC 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में पाकिस्तान (Pakistan) की भागीदारी अब भी अनिश्चित बनी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने 26 जनवरी को कहा था कि टीम के खेलने पर अंतिम फैसला अभी टल गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) से मुलाकात कर सलाह ली, लेकिन फैसला 30 जनवरी या 2 फरवरी तक टल गया। ICC ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी है – अगर टीम भारत नहीं आई तो उसे बाहर किया जाएगा और उनकी जगह बांग्लादेश (Bangladesh) को शामिल किया जा सकता है।

ICC ने क्या कहा?

ICC के एक अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि पाकिस्तान के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना नहीं है। लेकिन अगर पाकिस्तान ने भारत में खेलने से इनकार किया तो बांग्लादेश को ग्रुप-A में शामिल किया जाएगा। बांग्लादेश अपने सभी मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में खेलेगा, जैसी उसने पहले मांग की थी। हालांकि, इसमें लॉजिस्टिकल चुनौतियां आएंगी। ICC ने साफ किया कि यह व्यवस्था बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं से नहीं जुड़ी – बल्कि पाकिस्तान के बाहर होने के बाद की स्थिति होगी। 24 जनवरी को ICC ने बांग्लादेश को रिप्लेस करके स्कॉटलैंड (Scotland) को ग्रुप-C में शामिल किया था। बांग्लादेश ने सुरक्षा का हवाला देकर भारत में मैच खेलने से मना कर दिया था।

पाकिस्तान का रुख क्या है?

मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट किया:
“पीएम के साथ मुलाकात अच्छी रही। उन्हें ICC के मामले में बताया। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि हम सभी ऑप्शन खुले रखते हुए इसे सुलझा लें। पाकिस्तान की टीम के वर्ल्ड कप में खेलने पर अंतिम फैसला 30 जनवरी या 2 फरवरी को लिया जाएगा।”

पाकिस्तान को बड़ा नुकसान

अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ICC के पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट (Participation Agreement) का उल्लंघन होगा। सजा में ICC इवेंट्स और एशिया कप (Asia Cup) से सस्पेंशन, PSL में विदेशी खिलाड़ियों के लिए NOC वापस लेना और फाइनेंशियल पेनल्टी शामिल हो सकती है।

पूरा विवाद कैसे शुरू हुआ?इस महीने की शुरुआत में BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को IPL 2026 से रिलीज करने का निर्देश दिया। वजह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा बताई गई। KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। इससे नाराज BCB ने IPL प्रसारण पर रोक लगाई और टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया। BCB ने कहा कि खिलाड़ियों और स्टाफ को भारत में खतरा है। उन्होंने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की।ICC ने BCB को कई बार भरोसा दिलाया कि भारत में सुरक्षा पूरी है। लेकिन BCB नहीं माना। पाकिस्तान ने भी BCB का साथ दिया। ICC और BCB अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। ICC ने बांग्लादेश को ग्रुप-C से हटाकर स्कॉटलैंड को शामिल किया।

बांग्लादेश का ग्रुप और शेड्यूल (अगर खेलता है)

अगर BCB भारत नहीं आता तो स्कॉटलैंड इन मैचों में जगह लेगा।यह मामला भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट और राजनीति का नया तनाव बन गया है। अब 30 जनवरी या 2 फरवरी को फैसला आएगा – पाकिस्तान खेलेगा या बाहर होगा।

Exit mobile version