भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन क्या-क्या हुआ?

Bharat Jodo Nyay Yatra

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के दूसरे दिन राहुल गाँधी आज सेनापति इलाके में पहुंचे। राहुल (Rahul Gandhi) ने वहां कहा कि कांग्रेस के इस यात्रा का मकसद मणिपुर में शांति और सौहार्द वापस लौटाना है. उन्होंने ने कहा कि पिछले सात महीनो से लगातार यहाँ कुकी और मैतेई समाज के बीच हुई जातीय हिंसा के कारण प्रदेश की जनता संघर्ष कर रही है. आपको बता दें कि, Congress नेताओं ने पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा के कन्याकुमारी से कश्मीर तक की गई थी. उस यात्रा का मकसद भारत के लोगों को एक करना था.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कई और कांग्रेस नेताओं के साथ यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के लिए ख़ास तौर पर तैयार कराई गई बस से सफर कर रहे हैं. रविवार शाम को यात्रा की शुरुआत हुई उसके बाद आज दूसरे दिन उन्होंने कुछ दुर तक पैदल यात्रा की. इस दौरान राहुल (Rahul Gandhi) स्थानीय लोगों से मिले और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. कांग्रेस नेताओं की बस जब व्यस्त इलाकों से गुजर रही थी तो यात्रा मार्ग पर कई लोगों की कतार में खड़े देखा गया. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे. स्थानीय लोगों ने राहुल गांधी के साथ कांग्रेस का जयकारा भी लगाया।

मणिपुर से यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) शुरू करने के मकसद के बारे में जब राहुल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्व से पश्चिम तक यात्रा करना चाहती थी. पार्टी ने फैसला लिया कि मणिपुर से यात्रा की शुरुआत करने के बाद देशभर में एक शक्तिशाली सन्देश जाएगा। भारत के दूसरे राज्यों को भी तो यह पता चलना चाहिए कि मणिपुर के लोग किस कठिन दौर से गुजर रहे हैं. लोगों को मणिपुर की जनता के संघर्ष के बारे में पता लगना चाहिए। राहुल (Rahul Gandhi) के मुताबिक़ पिछले साल हुई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) सफल रही थी। पिछले वाले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस ने लगभग चार हजार किलोमीटर की पदयात्रा की थी.

उन्होंने कहा कि मणिपूर की जनता ने त्रासदी का सामना किया है. स्थानीय जनता से मुखातिब होते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि आपने परिवार के सदस्यों को खोया है. संपत्ति का भी बड़ा नुकसासन हुआ है. मई चाहता हूँ कि आपको कांग्रेस कके रुख और समर्थन का एहसास हो. हम पूरी तरह से आपके साथ खड़े हैं, हम मणिपुर में वापस शान्ति स्थापित करना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *