Kisan Andolan: आंदोलन के दूसरे दिन भी डटे रहे किसान

kisan andolan

किसान आंदोलन का 14 फरवरी को दूसरा दिन है. किसान हरियाणा के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों ने अंबाला के शंभु बॉर्डर, खनौरी बॉर्डर और अन्य इलाकों में रात काटी है. बॉर्डर पर ही किसानों ने रात का खाना पकाया और फिर ट्रैक्टर में रात काटी।

Kisan Andolan, Shambhu Border,किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के अंबाला में शंभु बॉर्डर पर डटे हुआ हैं. यह पर बीती रात दो बजे तक पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागे गए. फिर 14 फरवरी की सुबह 8 बजे पुलिस ने फिर आंसू गैस के गोले दागे। फिलहाल शंभु बॉर्डर पर डटे किसानों को आगे न बढ़ने की हिदायत दी गई है और किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं और आगे की रणनीति के बाद ही दिल्ली कुछ करेंगे।

जानकारी के अनुसार 13 फरवरी की रात किसान शंभु बॉर्डर पर ही रुक गए और यहां उन्होंने खाना पानी किया। यहां पर किसानों ने सुबह चाय और नाश्ता भी किया। इस दौरान 14 फरवरी की सुबह पंजाबी गायक रेशम सिंह अनमोल भी शंभु बॉर्डर पहुंचे और किसानों से बातचीत की. उन्होंने मौके पर आने वाले खर्च के वहन का ऐलान किया। फिलहाल वह पहले पंजाबी गायक हैं, जो इस बार किसान आंदोलन के समर्थन में शंभु बॉर्डर पहुंचे।

राहुल गांधी ने की किसानों से चर्चा

Kisan Andolan: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजपुरा के राजेंद्र हॉस्पिटल में भर्ती एक घायल किसान से फोन पर बात की. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने किसान की बात राहुल से करवाई। इस दौरान किसान ने बताया कि उसे छर्रे लगे हैं. आंख के पास चोंट आई है. घायल किसान ने बताया कि वह फ़ौज से रिटायर है.

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर्स को दी हिदायत

Kisan Andolan: पंजाब से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि शंभु बॉर्डर के पास राजपुरा के राजेंद्र हॉस्पिटल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ तैयार है. सभी को हिदायत दी गई कि बेड्स और दवाइयों का पूरा इंतजाम रखा जाए. वहां पर दो दर्जन से भी ज्यादा किसान पहुंचे और उनका इलाज चल रहा है. मंत्री ने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं. मंत्री ने बताया कि वह राजपुरा जा रहे हैं और घायल उपचाराधीन किसानों से मुलाकात करेंगे। उधर हरियाणा सरकार ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार और सिरसा में अब 15 फरवरी इंटरनेट सर्विस बंद कर दी है.

मीडिया से क्या बोले किसान नेता?

शंभु बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि आज इतिहास का काला दिन है. सरकार ने किसानों पर हमला किया है. किसान नेता बलबीर सिंह राजे (Balbir Singh Raje) ने मीडिया से कहा कि 13 फ़रवरी को जो कुछ हुआ उससे पता चलता है कि हुकूमत किसानों से किस तरह का व्यवहार कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *