Site icon SHABD SANCHI

आज संसद में क्या हुआ? Amit Shah फायर हो गए

What Happened In Parliament Today: संसद के बजट सत्र 2025 के दूसरे चरण के नौवें दिन, 21 मार्च को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah In Parliament Today)के बयानों ने माहौल को गरमा दिया। डुप्लीकेट वोटर आईडी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति , और परिसीमन जैसे मुद्दों पर विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए शाह ने सख्त लहजे में अपनी बात रखी।

https://twitter.com/AmitShah/status/1903017701519618188

डुप्लीकेट वोटर आईडी पर अमित शाह का जवाब

TMC और कांग्रेस, ने डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के मुद्दे को उठाया और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। इस पर अमित शाह ने कहा:

परिसीमन पर आश्वासन और हमला

https://twitter.com/rishibagree/status/1903054249652859085

परिसीमन को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (MK Stalin) और दक्षिणी राज्यों के विरोध पर शाह ने दोहराया

शाह ने स्टालिन पर व्यक्तिगत हमला बोला, यह आरोप लगाते हुए कि DMK अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए परिसीमन का मुद्दा उठा रही है।

आतंकवाद पर क्या बोले अमित शाह

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1903045924990878155

आतंकवाद के खिलाफ सरकार की नीति पर बोलते हुए शाह ने विपक्ष को आंकड़ों के साथ जवाब दिया:


Exit mobile version