Modi Jinping Talk: साउथ अफ्रीका में हुए BRICS Summit के आखिरी दिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई
What happened between PM Modi and Xi Jinping: साउथ अफ्रीका में हुई BRICS Summit के आखिरी दिन भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई. Modi-Jinping की यह मुलाकात पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. PM Modi और Xi Jinping के बीच किन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई इसे लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. चीन की तरफ से कहा गया है कि, दोनों देशों के अध्यक्षों के बीच हुई बातचीत भारत की रिक्वेस्ट पर की गई है.
ANI ने चीनी विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया है कि मीटिंग के दौरान शी जिनपिंग ने दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर करने पर जोर दिया है. दोनों नेताओं के बीच कैंडिड और इन्डेप्थ बातचीत हुई है. जिनपिंग ने शांति और विकास के लिए अच्छे संबंधों को जरूरी बताया, उन्होंने सीमा विवाद पर दोनों देशों की तरफ से सही अप्रोच होने की बात कही, जिससे शांति बनाई जा सके, वहीं पीएम मोदी ने लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनाव के मुद्दे को उठाया।
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच क्या बातें हुईं
न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा- सीमा पर शांति जरूरी है, ताकि दोनों देशों के संबंध सामान्य रहें, दोनों नेताओं के बीच तनाव कम करने के लिए उपयुक्त अधिकारीयों के बीच चर्चा पर सहमति बनी, वहीं ANI के मुताबिक, चीन की तरफ से पहले द्विपक्षीय बैठक की अपील की गई जिसके बाद मोदी-जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मीटिंग हुई.
बताया जा रहा है कि समिट के आखिरी दिन दोनों नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले बातचीत करते नज़र आए थे. कॉन्फ्रेंस के बाद मोदी और जिनपिंग ने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया था. इसके बाद फॉरेन सेक्रेटरी विनय क्वात्रा ने बताया कि- मोदी और जिनपिंग इस बात पर सहमत हुए हैं कि लद्दाख में सैन्य तैनाती कम की जाएगी और तनाव कम होगा।
इस मीटिंग से पहले दोनों नेताओं की मुलाकात नवंबर 2022 में इंडोनेशिया में हुई G20 समिट में सीमा विवाद पर बात की थी.