हेड कोच बनते ही गंभीर ने ये क्या कह दिया?

Gautam Gambhir: T20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता टीम भारत को 2011 विश्व कप के विजेता टीम के सबसे धुरंधर बल्लेबाज गौतम गंभीर नए कोच के तौर पर मिल गए हैं. आज से भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच गौतम गंभीर होंगे. BCCI ने पूर्व इंडियन क्रिकेटेर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आधिकारिक तौर पर हेड कोच नियुक्त कर दिया है. BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म x पर इसकी आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने आगे लिखते हुए यह भरोसा जताया कि गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं. भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ होने सीरीज मैच से गंभीर के कोचिंग में खेलेगी.

अभिषेक ने किसके बल्ले से लगाया शतक,हुआ खुलासा

भारतीय टीम के कोच नियुक्त किए जाने के बाद गौतम गंभीर ने भी अपनी इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया सोशल प्लेटफ़ॉर्म x पर लिखा,

“भारत मेरी पहचान है और मेरे लिए देश की सेवा करना सबसे बड़ी सौभाग्य की बात है. मैं यहां वापस आकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ, हालांकि इस बार जिम्मेदारी अलग है. लेकिन लक्ष्य आज भी वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना. मेन इन ब्लू 140 करोड़ भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाते हैं और मैं इन सपनों को पूरा करने के के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा.

भारत में CNG बाइक जीत पाएंगी सुरक्षा का भरोसा? क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

पहले भी रह चुके हैं गंभीर कोच

भारत के नए कोच कोई पहली दफा कोचिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालने जा रहे हैं. गंभीर इससे पहले भी सफल टीम को अपनी कोचिंग दे चुके हैं। पहली बार गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जाइन्टस के लिए हेड बने थे. गंभीर के पहले साल के कोचिंग में ही लखनऊ सुपर जाइन्टस ने प्लेऑफ में जगह बना ली थी. वहीं इस बार गंभीर (Gautam Gambhir) के मेंटरशिप में खेलने वाली कोलकता नाइट राइडर्स IPL की विजेता टीम बनी.

https://youtu.be/_GeeVAHRcJQ?si=swdRzIXyqe8N5cfe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *