Site icon SHABD SANCHI

Crude Oil Price Down : कच्चे तेल की कीमत कम होने से क्या काम होगी पैट्रोल डीज़ल की कीमत ?

Crude Oil Price Down, Petrol Diesel Price | कच्चे तेल की कीमत में लगातार कमी आ रही है। मार्च से अब तक इसमें 19 फीसदी की कमी आई है। वहीं, दूसरी ओर तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी नहीं कर रही हैं। इससे आम लोगों को राहत नहीं मिल रही है। कच्चे तेल की कीमत का सबसे ज्यादा फायदा तेल कंपनियां उठा रही हैं। मार्च से अब तक पेट्रोल पर तेल कंपनियों का मुनाफा 15 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है। वहीं, डीजल पर यह मुनाफा 12 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है।

आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है

हरियाणा समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार तेल की कीमतों में कमी करके आम आदमी को राहत दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए तेल की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की कमी कर सकती है। हालांकि, यह फैसला कब लिया जाएगा, इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है। माना जा रहा है कि सरकार अगले कुछ दिनों में इस संबंध में फैसला ले सकती है।

Kalpana Soren: हेमंत सोरेन के अंदाज़ में नज़र आयीं कल्पना सोरेन बोलीं कोल्हान वीरों की धरती

84 डॉलर से घटकर 68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंची कच्चे तेल की कीमत?

मार्च में कच्चे तेल की कीमत करीब 84 डॉलर प्रति बैरल थी। अब इसकी कीमत घटकर करीब 68 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। ऐसे में इसकी कीमत में अब तक 16 डॉलर प्रति बैरल यानी करीब 19 फीसदी की कमी आ चुकी है। अगर एक हफ्ते की बात करें तो इसमें करीब 4 डॉलर की कमी आई है। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं आई है।

पेट्रोल और डीजल क्यों नहीं हुआ सस्ता?

कच्चे तेल की कीमत में कमी से भारत को काफी बचत होती है। एक डॉलर प्रति बैरल की गिरावट से भारत के आयात बिल पर सालाना 13 हजार करोड़ रुपये की बचत होती है। चूंकि तेल कंपनियां खुद को घाटे में बताती रही हैं, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तब तक बढ़ोतरी नहीं की गई जब तक कि उन्हें मुनाफे में नहीं लाया गया। अब कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं। साथ ही कच्चे तेल की कीमत भारत सरकार के 85 डॉलर के लक्ष्य से भी नीचे है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है।

पेट्रोल डीजल 2 से 3 रुपए तक सस्ता हो सकता है

आने वाले दिनों में सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती कर सकती है। रेटिंग एजेंसी ICRA के मुताबिक अगर कच्चे तेल की कीमत स्थिर रही तो पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 से 3 रुपए प्रति लीटर की कमी हो सकती है। इस समय देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल आंध्र प्रदेश में है। यहां पेट्रोल 108.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96 रुपए प्रति लीटर है।।

Exit mobile version