देश में CAA लागू होने के बाद से रोहिंग्या रिफ्यूजियों को लेकर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. इस कानून के तहत 2015 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। कानून के तहत रोहिंग्या मुसलमानों को नागरिकता नहीं मिलेगी। अपने एफिडेविट में केंद्र सरकार ने कहा कि भारत ने 1951 के रिफ्यूजी कन्वेंशन और 1967 के स्टेटस ऑफ़ रिफ्यूजी से जुड़ी प्रोटोकॉल पर साइन नहीं किए थे.
CAA on Rohingya, Rohingya Muslims CAA: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुए रोहिंग्या रिफ्यूजियों को यदि रुकने दिया गया तो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इसके खतरनाक परिणाम हो सकते हैं. विकासशील देश होने के साथ भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश भी है. ऐसे में हमें अपने नागरिकों को प्राथमिकता देने की जरूरत है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर अपील की गई थी कि केंद्र को निर्देश दें फॉरेनर्स एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में डिटेंशन सेंटर में रखे गए रोहिंग्या लोगों को रिहा कर दिया जाए. केंद्र ने इसी याचिका के जवाब में यह एफिडेविट 20 मार्च को फ़ाइल किया था.
देश में CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) लागू होने के बाद से रोहिंग्या रिफ्यूजियों को लेकर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. इस कानून के तहत 2015 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। कानून के तहत रोहिंग्या मुसलमानों को नागरिकता नहीं मिलेगी। अपने एफिडेविट में केंद्र सरकार ने कहा कि भारत ने 1951 के रिफ्यूजी कन्वेंशन और 1967 के स्टेटस ऑफ़ रिफ्यूजी से जुड़ी प्रोटोकॉल पर साइन नहीं किए थे. इसलिए ये तय करना कि किसी श्रेणी के व्यक्ति शरणार्थी माने जाएंगे या नहीं, ये पूरी तरह से केंद्र का अधिकार होगा।
अनुच्छेद 19 के अनुसार CAA भारतीयों की नागरिकता के लिए है विदेशियों की नहीं
केंद्र ने यह भी कहा कि अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को भारत में रहने का अधिकार मुहैया कराने के लिए दाखिल की जा रही अर्जियां अभिव्यक्ति की आजादी देने वाले संविधान के आर्टिकल 19 के खिलाफ हैं. ये साफ़ है कि आर्टिकल 19 सिर्फ भारतीय नागरिकों पर लागू हो सकता है, विदेशी नागरिकों पर नहीं। केंद्र ने कहा कि किसी समुदाय को क़ानूनी दायरे के बाहर जाकर रिफ्यूजी का दर्जा नहीं दिया जा सकता है और ज्यूडिशियल आर्डर पास करके ऐसा कोई डिक्लेरेशन नहीं किया जा सकता है. हम एक विकासशील देश हैं जिसकी आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है और संसाधन सीमित हैं. ऐसे में हमारी प्राथमिकता हमारे अपने नागरिक होने चाहिए। इसलिए हम सभी विदेशियों को रिफ्यूजियों के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं. खासतौर पर जब ऐसे फॉरेनर्स में से अधिकतर अवैध रूप से देश में दाखिल हुए हैं.
केंद्र ने कहा कि रोहिंग्या देश की सुरक्षा के लिए खतरा
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के 2005 के एक फैसले का हवाला दिया जिसमें कोर्ट ने अवैध प्रवास के खतरों पर ध्यान देने को कहा था. ये पहले भी बताया जा चुका है कि देश में रोहिंग्याओं का अवैध प्रवास और देश में उनका लगातार रहना न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा भी पैदा करता है. केंद्र के एफिडेविट में ये भी कहा गया है कि नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार से भारत की सीमा खुली हुई है, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ भारत का समुद्री रास्ता खुला हुआ है. इसकी वजह से अवैध प्रवास का खतरा लगातार बना रहता है.