Smriti Irani in Punjab: स्मृति ने पीएम मोदी के कामों को लेकर जनसभा में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी जी पीएम नहीं बनते तो करतारपुर कॉरिडोर न खुलता। यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र न होते तो फरीदकोट वासियों का 1 लाख 89 हज़ार परिवार को सीधे आयुष्मान कार्ड की लाभ नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजन के तहत 55 हज़ार किसान को पैसा उनके खाते में नहीं जाता।
What did Smriti Irani say in Punjab: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार 29 मई को पंजाब के मोगा में जनसभा को संबोधित की। उन्होंने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 जून को दो बात पक्की है। बीजेपी को जीतना और केजरीवाल का जेल जाना तय है। स्मृति ईरानी ने कहा कि जैसे ही बीजेपी जीती, उधर कांग्रेस के खेमें भूकंप आना शुरू हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने इस तपती धूप काम करते हैं और तभी भाजपा की जीत होती है। स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी को गर्मी लगती है तो मंच पर ही पानी बोतल अपने सिर में डालकर ठंडक लेने लगते हैं। पंजाब को लेकर उन्होंने कहा कि ओ पंजाब है, जो भारत देश की सरहदों की रक्षा किया है। यही वो पंजाब हैं जिस पर 1985 कांग्रेस की सरकार ने हमले किए। फरीदकोट वासियों को अब समझ लेना चाहिए कि नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनने वाले हैं। अब चुकाना नहीं है, सिर्फ कमल का बटन दबाना है।
स्मृति ने पीएम मोदी के कामों को लेकर जनसभा में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी जी पीएम नहीं बनते तो करतारपुर कॉरिडोर न खुलता। यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र न होते तो फरीदकोट वासियों का 1 लाख 89 हज़ार परिवार को सीधे आयुष्मान कार्ड की लाभ नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजन के तहत 55 हज़ार किसान को पैसा उनके खाते में नहीं जाता।
भाजपा सरकार पंजाब के तीन लाख 23 हजार लोगों को राशन फ्री दे रही है। हमारी सरकार ने कोविड जैसे महामारी से बचने के लिए सभी लोग फ्री वैक्सीन लगवाई। उसे समय एक वैक्सीन का दाम 12 सौ रुपए था, अगर एक परिवार में पांच सदस्य हैं तो 6 हज़ार की खर्च आता। प्रधानमंत्री ही हैं जिन्होंने यह निशुल्क दवा दी है। स्मृति ईरानी कहा कि अब कांग्रेस को रीजेक्शन का इंजेक्शन लगाओ और फिर बीजेपी जिताओं। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी ने राम मंदिर बनवाया। कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही थी कि मंदिर बनेगा तो नुकसान होगा।