Site icon SHABD SANCHI

Delhi Exit Poll Result 2025: Delhi Election के Exit poll पर क्या बोले Shivsena(UBT) सांसद Sanjay Raut?

Delhi Chunav Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 70 सीटों पर एक चरण में मतदान संपन्न हो गया। इसके बाद अलग-अलग एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए। इन आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की राजनीति एक बार फिर दिलचस्प मोड़ लेती दिख रही है। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कड़ी टक्कर दिखाई गई है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल आते-जाते रहते हैं। हमने महाराष्ट्र और हरियाणा के एग्जिट पोल भी देखे, ऐसा लगा कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं। 8 फरवरी को सुबह 10 बजे सब पता चल जाएगा।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी बनी रहेगी- Sanjay Raut

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और शिवसेना यूबीटी के संसद संजय राउत बोले यह Exit poll है, इससे केवल अनुमान लगाया जा सकता है असल पोल के नतीजे 8 तारीख को तय होंगे जो दिल्ली की राजनीति निर्धारित करेंगे। एग्जिट पोल में कहा गया है कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी और हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है। यह 8 तारीख को पता चलेगा, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि दिल्ली में भाजपा नहीं जीतेगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी बनी रहेगी।” भाजपा के लोग यहां पैसे बांट रहे थे, लेकिन न तो प्रशासन और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की। भाजपा भले ही यह मान रही हो कि हमने यह सब किया है, इसलिए हम जीतेंगे, लेकिन जनता ताकतवर है।

हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए- Priyanka chaturvedi

इसके अलावा महाराष्ट्र से शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं कि , Exit poll गलत भी सिद्ध हो सकते हैं। बीते चुनाव में हमने एग्जिट पोल्स देखे हैं। यह सब देखने के बाद, किसी भी भारतीय के लिए एग्जिट पोल पर विश्वास करना किसी बिना बात के जश्न मनाने जैसा है। हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए। मुख्यमंत्री आवास (वर्षा बांग्ला) में काले जादू के मामले पर संजय राउत ने कहा, “मैंने कोई दावा नहीं किया है, देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री आवास नहीं जा रहे हैं, इसलिए लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे पर निशाना साधा। Delhi Chunav Exit Poll Result 2025

इससे पहले, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। अन्ना हजारे ने कहा, ”मैं आज एक बात बताना चाहता हूं कि शुरुआत में अरविंद केजरीवाल मेरे साथ आए थे और उस दौरान उनकी नीयत साफ थी। वह सामाजिक और राष्ट्रीय दृष्टिकोण से सोचते थे, इसलिए मुझे लगा कि वह एक अच्छे कार्यकर्ता हैं। हालांकि, जब मुझे पता चला कि वह (केजरीवाल) स्वार्थी हैं, तो मैंने उन्हें अपने से दूर कर दिया।

Read Also : Delhi Assembly Election : अगर दिल्ली में जीती बीजेपी तो कौन होगा CM? इन नामों की हो रही जमकर चर्चा?

Exit mobile version