Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इसे प्रोपेगैंडा वॉर बताया है। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
Shatrughan Sinha On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अपना विरोध जताया है. कई कलाकारों ने हमले की कड़ी निंदा की है. वहीं, पूरा देश इस हमले से खासा गुस्से में है. इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा से जब आतंकी हमले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे प्रोपेगैंडा वॉर बता दिया.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों से धर्म पूछकर गोलियां चलाने की घटना से पूरा देश रोष में है. सभी इस घटना की जमकर आलोचना कर रहे हैं. वहीं इस मामले पर शत्रुघ्न सिन्हा से भी सवाल किया, जिसपर उन्होंने जवाब में जो कहा वो सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना डाली।
क्या घटना घट गई है
आतंकी हमले पर बातें करते हुए सोशल मीडिया पर शत्रुघ्न सिन्हा का ये वीडियो सामने आया है, जिसमें पहलगाम हमले पर उनसे पूछे गए सवाल पर उन्होंने पूछा कि क्या घटना घट गई है? इस पर सवाल पूछने वाले ने कहा कि वहां पर हिंदुओं के साथ जो… इतना सुनते ही शत्रुघ्न सिन्हा भड़क गए. उन्होंने पलट कर सवाल पूछा- ये हिंदुओं हिंदुओं क्यों कह रहे हैं? हिंदू मुसलमान सब भारतीय हैं सब अपने हैं.
जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत
उन्होंने कहा कि ये गोदी मीडिया जरूरत से ज्यादा चला रही है, ये प्रोपेगैंडा वॉर ज्यादा ही चल रहा है. ये हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से, उनके ग्रुप के तरफ से ज्यादा चल रहा है। मैं समझता हूं कि यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है, इसको बहुत ही गहराई से देखना चाहिए। हमें ऐसा कुछ नहीं करना या कहना चाहिए जिससे तनाव बढ़े. अभी जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत है.
भड़के लोगों ने किया ट्रोल
शत्रुघ्न सिन्हा का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उनके इस बयान को लेकर लोग खासा नाराज है. एक यूजर ने लिखा कि ये कैसे बोलेंगे इनका तो दामाद भी मुस्लिम है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये पाकिस्तानी एजेंट है। इसकी बेटी भी पाकिस्तानी एजेंट है. एक अन्य ने लिखा कि सबसे पहले तो हमें ऐसों को सबक सिखाना चाहिए जो अपने होकर भी गद्दार है.