Site icon SHABD SANCHI

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोल गए सिंधिया…

Jyotiraditya Scindia And Arvind Kejriwal

Jyotiraditya Scindia And Arvind Kejriwal

Jyotiraditya Scindia And Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से सियासत गरमाई हुई है. तमाम राजनितिक दल एक तरफ तो बीजेपी दूसरी तरफ नजर आ रही है, इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान ने सरगर्मी तेज कर दी है.

MP News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बीते दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन अदालत ने केवल 6 दिन की ही रिमांड पर भेज दिया गया. बीजेपी ने भी भी अब सोशल मीडिया समेत तमाम कार्यकमों में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमला शुरू कर दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर के अंदर लिखा है, “हंगामा क्यूं है बरपा, थोड़ी सी जो पी ली है

मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के बाद जहां अलग-अलग स्थान पर केजरीवाल की गिरफ्तारी की विरोध में प्रदर्शन किया जा रहे हैं, तो वहीं ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा-

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जिस व्यक्ति के ऊपर इतना बड़ा इल्जाम लगा उस व्यक्ति को नैतिकता के आधार पर पद छोड़ देना चाहिए, इससे समझ आ रहा है कि आम आदमी पार्टी की दौड़ कुर्सी के लिए है, जनता के लिए नहीं।

बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया है

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “हंगामा क्यूं है बरपा…” बीजेपी के इस पोस्टर के अंदर जेल की सलाखें हैं, उसके पीछे शराब की एक बोतल में अरविंद केजरीवाल का एक कार्टून बना है। बोतल के ऊपर लिखा है, “हंगामा क्यूं है बरपा, थोड़ी सी जो पी ली है…” वहीं सलाखों के बार खड़े दिख रहे लोग कहते दिख रहे हैं, “डाका तो है डाला, चोरी भी की है”

Exit mobile version