Site icon SHABD SANCHI

MP News: पेपर लीक पर लाएंगे सख्त कानून: राहुल गांधी

rahul gandhi in mp -

rahul gandhi in mp -

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के सिवनी में कहा कि आदिवासियों को उनका हक मिलना चाहिए। हमारी सरकार आएगी तो महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए देंगे। नौजवानों को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार देंगे। नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम खत्म कर देंगे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 8 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सिवनी पहुंचे। उन्होंने यहां धनोरा गांव में जनसभा की. उन्होंने कहा कि आदिवासी एक विचारधारा है. आदिवासी यानी जल-जंगल-जमीन पर आपका पहला अधिकार है. देश की किसी कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में कोई आदिवासी नहीं है. मीडिया हॉउस में कोई आदिवासी पत्रकार नहीं है. टेलीविजन चैनल में कोई टीवी एंकर आदिवासी नहीं है. कांग्रेस आदिवासियों के लिए पेसा एक्ट लाई. हमने गरीब महिलाओं के लिए एक रूपए सालाना देने का वादा किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को फसलों के सही दाम चाहिए। भाजपा सरकार फसलों का सही दाम नहीं देती। फसलों के सही दाम के लिए कानून के मुताबिक फसलों का एमएसपी देगी। हम नया सिस्टम बनाएंगे, स्थानीय स्तर पर सरकार फैसले ले सकेगी। नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम खत्म करेंगे। सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी परमानेंट नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में दो हिंदुस्तान बन रहे हैं, एक अमीरों का, दूसरे गरीबों का. गरीबों को न स्कूल, न कॉलेज और न ही रोजगार मिला। अगर अमीरों का कर्ज माफ़ हो, तो किसानों का कर्ज भी माफ़ हो.

पेपर लीक पर बोले राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक को लेकर सख्त कानून बनाएंगे। जो भी इसका दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देश के किसानों का कर्जा माफ़ होगा। किसानों को एमएसपी मिलेगी। किसानों को उनकी फसल का सही दाम दिया जाएगा। फसल खराब होने पर उन्हें बीमे का पैसा तीस दिन के भीतर दे देंगे। उन्होंने कहा कि देश में जहां भी आदिवासियों की 50 आबादी है वहां सिक्स्थ शेड्यूल लागू करेंगे, यानी कि सारे निर्णय स्थानीय सरकार लेगी। दिल्ली, भोपाल से आदेश लेने की जरूरत नहीं होगी। सरकार आने पर एसटी-एससी की स्कॉलरशिप दोगुनी कर देंगे।

Exit mobile version