Site icon SHABD SANCHI

नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया कि सोशल मिडिया में जंग ही छिड़ गई?

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Live

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Live

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Live: देश में लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने में बचे हैं. ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग तो आम बात है. कुछ ऐसा ही देखने को भी मिल रहा है दरअसल 7 फरवरी को राज्यसभा में Narendra Modi खुद को ओबीसी नेता होने की बात कही थी. अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनपर हमलावर होते हुए पीएम मोदी के लिए बड़ी बात कह दी उन्होंने कहा मोदी जी जन्म से पिछड़ा वर्ग का हिस्सा नहीं हैं. ये तो बीजेपी ने उन्हें इस कैटेगरी में डाल दिया है.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Odisha Live: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. इस न्याय यात्रा में राहुल सत्ताधारी बीजेपी पर खूब हमलावर हो रहे हैं. इस बार राहुल प्रधानमंत्री Narendra Modi की जाति पर हमला बोला है. दरअसल 7 फरवरी को राज्यसभा में नरेंद्र मोदी खुद को पिछड़ा वर्ग से आने की बात कही थी. अगले दिन जवाब देते हुए Rahul Gandhi ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं. ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जनरल कैटेगरी में पैदा हुए थे. बाद में उनकी जाति को बीजेपी की सरकार ने ओबीसी का हिस्सा बना दिया था.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

Rahul Gandhi ne Pradhanmantri Narendra Modi ko kya kaha: राहुल गांधी ने कहा सुनो आप सब लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है. नरेंद्र मोदी जी OBC पैदा नहीं हुए थे. नरेंद्र मोदी जी तेली कास्ट में पैदा हुए थे. उनकी कम्युनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी बनाया। आपके प्रधानमंत्री ओबीसी नहीं पैदा हुए थे. आपके प्रधानमंत्री जनरल कास्ट में पैदा हुए थे. और ये पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे हैं कि मैं ओबीसी पैदा हुआ. इस दौरान Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री के ओबीसी से न होने को लेकर दलील भी दी. उन्होंने कहा कि

मुझे किसी बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, पता है मैं कैसे जानता हूं कि तुम्हारे प्रधानमंत्री ओबीसी नहीं पैदा हुए…क्योंकि वो किसी वो किसी किसान का हाथ नहीं पकड़ते, ओबीसी से गले नहीं मिलते. . वो किसी मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते. वो सिर्फ अडानी जी का हाथ पकड़ते हैं.’

राहुल गांधी इसी बहाने एक अबार फिर जाति जनगणना का जिक्र भी कर दिया

ये Narendra Modi पूरी ज़िंदगी में जाति जनगणना नहीं करेगा. क्योंकि आपके प्रधानमंत्री पूरे देश से झूठ बोल रहे हैं. ये OBC नहीं पैदा हुए, ये जनरल कास्ट के आदमी हैं. ये ओबीसी जाति जनगणना कभी नहीं करने देगा. लिखकर ले लो, जाति जनगणना का काम कांग्रेस पार्टी और Rahul Gandhi करके दिखाएगा.’

PM मोदी ने संसद में OBC पर क्या कहा था?

राहुल के इस बयान से एक दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सरकार में OBC की नुमाइंदगी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा था, 

‘कांग्रेस के हमारे साथियों को आजकल इस बात की बहुत चिंता सताती है कि सरकार में OBC के कितने लोग हैं. कितने पद पर कहां हैं? उसका हिसाब किताब करते रहते हैं. लेकिन मैं हैरान हूं कि उनको इतना सबसे बड़ा ओबीसी नजर नहीं आता है.’ दरअसल इस कथनी के पीछे नरेंद्र मोदी का इशारा खुद की तरफ था. वो अलग बात है कि नरेंद्र मोदी जाति-पाति को नहीं मानते और ये बहुत अच्छी बात है उनके हिसाब से देश में किसान, महिला, गरीब, युवा मात्र चार जाती हैं, लेकिन चुनावी गणित को सटने के लिए जाति पीएम मोदी के लिए भी है.

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने UPA शासनकाल में बनाई गई नेशनल एडवाइजरी काउंसिल में किसी ओबीसी के ना होने पर सवाल भी उठाए थे. 

Exit mobile version