मोदी की हुंकार ‘पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे अगर’…..?

pm modi in patna -

फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर की बयान पर पीएम मोदी ने किया तीखा पलटवार। उन्होंने कहा कि देश ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 13 मई को बिहार के मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर तीखा पलटवार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसी पार्टी व ऐसे नेता जिनको रात में भी सोते हुए उनको पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई दे रहा है। ऐसे लोगों को देश की जिम्मेदारी आप दे सकते हैं क्या। आजकल कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं के कैसे-कैसे बयान आ रहे। विपक्ष के लोग कहते कि पाकिस्तान चिड़िया नहीं पहनी हैं। अरे भाई हम पहना देगें। पाकिस्तान को आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है। अब हमको पता नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई मुंबई हमले को क्लीन चीट दे रहा है। दूसरी ओर यहीं लोग ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल खड़े करते हैं। ये लेफ्ट वाले लोग तो भारत के परमाणु हथियारों को ही खत्म करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि इंडी गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ ही किसी से सुपारी ले रखी है। क्या ऐसे लालची लोग देश की रक्षा के लिए कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं क्या? ऐसे दल जिनके अंदर कुछ भी ठिकाना नहीं है, वो क्या भारत को मजबूत बना सकते हैं? वो बस मजबूर बना के छोड़ेंगे।

बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है। और वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKN) के नेता फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और उसके पास भी परमाणु बम हैं जो हम पर ही गिरेंगे। साथ ही उन्होंने कहा, अगर रक्षा मंत्री ऐसा कह रहे हैं तो ऐसा कीजिए। हम आपको रोकने वाले कौन होते हैं? परंतु याद रखें कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। उनके पास परमाणु बम है और फिर वो बम हमारे ऊपर गिरेंगे। इस बयान के आने के बाद भाजपा विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *