PM Modi In Jammu Kashmir: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 12 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर (PM Modi In Udhampur) पहुंचे। अपने चुनावी संबोधन में प्रधान मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की जनता के सामने ऐसा वादा कर दिया जिसने कांग्रेस के घोषणापत्र का वजन कम कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने गांधी-यादव परिवार के साथ-साथ PDP के खिलाफ जमकर निशाना साधा।
उधमपुर में क्या बोले मोदी?
जम्मू-कश्मीर से पीएम मोदी ने बिहार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- कुछ लोग सावन के महीने में मटन बनाते हैं और उसका वीडियो बनाकर जारी करते हैं. इस देश का कानून किसी को कुछ भी खाने से नहीं रोकता, ना ही ये मोदी किसी को रोकता है. ये लोग ऐसे वीडियो डालकर देश के लोगों को चिढ़ाते हैं. ये लोग सावन के महीने में वीडियो दिखाकर, मुगल मानसिकता के द्वारा लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल खुद को जनेऊ धारी ब्राह्मण कहने वाले राहुल गांधी ने लालू यादव के घर जाकर मटन बनाने और खाने का एक वीडियो शेयर किया था. वहीं चैत्र नवरात्रि शुरू होने के पहले दिन कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने विमान में बैठकर मछली खाने का वीडियो X पर शेयर किया था. पीएम मोदी ने इन्ही दोनों वीडियो को निशाने में लेते हुए राहुल और लालू यादव पर कटाक्ष कसा.
मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की हवा निकाल दी
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से अपनी चुनावी सभा में एक बड़ा वादा कर दिया। उन्होंने कहा- जल्द जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे, इसे वापस राज्य का दर्जा मिलेगा। आप अपने विधायक-मंत्रियों से अपने अपने साझा कर सकेंगे। जम्मू कश्मीर में दशकों बाद यह पहला चुनाव है जब आतंकवाद, अलगावाद, पत्थरबाज़ी, सीमा पार से गोलीबारी जैसे मुद्दे नहीं है.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने भी अपने घोषणापत्र में जम्मू कश्मीर को राज्य बनाने की बात कही है. ऐसे में प्रधान मंत्री का खुद जम्मू की जनता से यही वादा कर देना कांग्रेस के मेनिफेस्टो को कमजोर कर देता है.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा- 10 साल के अंदर जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल चुका है. सड़क, बिजली, पानी, यात्रा, प्रवास ये सब तो है ही लेकिन सबसे बड़ी बात है जम्मू-कश्मीर का मन बदला है. निराशा से आशा की ओर बढे हैं. जीवन पूरी तरह से विश्वास से भरा हुआ है. 10 साल में हमने आतंकवादियों और भ्रष्टाचारियों पर धेरा बहुत कसा है. अब आने वाले 5 सालों में इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है.