Pandit Dheerendra Krishna Shastri on Love Jihad: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ मुसलमान देश को ‘गजवा-ए-हिंद’ बनाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सारे नहीं, लेकिन कुछ मुसलमानों की यही साजिश है। विदेशों में इनके आका बैठे हैं, जो इन्हें फंडिंग करते हैं। वे चाहते हैं कि हिंदू डरकर भाग जाए. लेकिन हिंदू यह नहीं समझ रहा, वह जात-पात में फंसा है।
MP Love Jihad News: मध्य प्रदेश में बढ़ रहे हिंदू लड़कियों से रेप, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण की घटनाओं पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dheerendra Krishna Shastri) ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों से अपने बच्चों को संस्कार देने और उन्हें कट्टर बनाने की अपील करते हुए दूसरे मजहब के प्रभाव में न आने की बात कही। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि बच्चों के बिगड़ते संस्कारों के कारण ‘लव जिहाद’ जैसी गंदी परंराएं सामने आ रही हैं। ‘लव जिहाद’ की प्रमुख वजह है हमारी बेटियों को संस्कार न देना। हमें अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देने होंगे कि वे किसी दूसरे मजहब के झांसे में न आएं।
घर-घर धीरेंद्र शास्त्री होना चाहिए
शास्त्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ मुसलमान देश को ‘गजवा-ए-हिंद’ बनाने की साजिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सारे नहीं, लेकिन कुछ मुसलमानों की यही साजिश है। विदेशों में बैठे इनके आका इन्हें फंडिंग करते हैं। वे चाहते हैं कि हिंदू डर कर भाग जाएं। लेकिन हिंदू यह नहीं समझ रहा कि वह जात-पात में फंसा हुआ है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान केवल एक धीरेंद्र शास्त्री से नहीं हो सकता। इसके लिए घर-घर धीरेंद्र शास्त्री होना चाहिए।
बच्चों को इतने कट्टर बनाओ कि वे दूसरे मजहब के झांसे में ना आएं
शास्त्री ने हिंदू माता-पिताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाएं-लिखाएं, साथ ही इतने कट्टर बनाएं कि वे दूसरे मजहब के प्रभाव से बचें. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाओ-लिखाओ, लेकिन इतने कट्टर बनाओ कि वे दूसरे मजहब के झांसे में ना आएं। बता दें कि हाल ही में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में ‘लव जिहाद’ से जुड़े मामले सामने आए हैं जहां मुस्लिम लड़कों द्वारा हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। इन मामलों की जांच के लिए डीजीपी कैलाश मकवाना ने SIT का गठन किया है.