Moushumi Chatterjee Says Amitabh Bachchan Changed After Becoming a Superstar: अपने समय में इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाली सदाबहार एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. वहीं इसी बीच एक्ट्रेस अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. मौसमी चटर्जी ने बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को लेकर खुलकर बात की है. मौसमी (Moushumi Chatterjee) ने खुलासा किया है कि स्टारडम ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को प्रभावित किया था. उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन मेहनत कर के बड़े स्टार बने हैं लेकिन उन पर स्टारडम का असर भी देखने को मिला था.
अमिताभ बच्चन को लेकर किया खुलासा
गौरतलब है कि बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्में की हैं. मौसमी चटर्जी और बिग बी ने ‘बेनाम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और ‘मंजिल’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. वहीं इसी बीच सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस मौसमी (Moushumi Chatterjee) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बंगाली में बात करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया है, लेकिन जब वह सुपरस्टार बन गए, तो एक्ट्रेस ने देखा कि उनमें बदलाव आ गया है. उन्होंने इन चीजों का इशारा करते हुए कहा भी था है कि यह बदलाव अच्छा नहीं.
एक्ट्रेस (Moushumi Chatterjee) ने बताया कि, ‘अमिताभ बच्चन ने बहुत स्ट्रगल किया और कड़ी मेहनत के बाद सुपरस्टार बने, लेकिन मैं यह नहीं कहूँगी कि क्या वह बड़े बनने के बाद बेहतर हो गए. जब आपको इतना कुछ मिलता है, तो आप बहुत अलग तरीके से व्यवहार करते हैं. आप दूसरों की मदद के बारे में सोच भी नहीं सकते. उनके भाई अजिताभ कार का इंतजाम करते थे जो बच्चन को सेट से ले जाती थी. वह बहुत शांत व्यक्ति हुआ करते थे, अकेले बैठते थे और हेयरड्रेसर के साथ दोपहर का भोजन करते थे.’
मौसमी चटर्जी ने कई फिल्मों में किया है काम
बता दें, एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आखिरी बार 08 मई 2015 में आई फिल्म ‘पीकू’ में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आए थे. मौसमी चटर्जी ने फिल्म में दीपिका पादुकोण की मौसी का किरदार निभाया था. मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1967 में बंगाली फिल्म ‘बालिका बधू’ से की थी. इसके बाद उन्होंने परिणीता, अनुराग, कच्चे धागे, जहरीला इंसान, रोटी कपड़ा और मकान, बेनाम, मंजिल, स्वयंवर जैसी कई फिल्मों में काम किया है.