Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले पर मनोज मुंतशिर ने मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग की थी. भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया पर तंज कसा.
Operation Sindoor: देश के जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक झकझोर देने वाला वीडियो शेयर कर मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग की थी. भारत ने 15 दिनों में ही घर में घुसकर इसका बदला ले लिया। जब पाकिस्तानी आतंकी सुकून से सो रहे थे, तभी भारत ने उनके ना पाक इरादों को नेस्तनाबूद कर दिया. भारत की इस बड़ी कार्रवाई के बाद मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए दो टूक कहा डाला- औकात में रहो.
मनोज मुंतशिर ने पहले पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सलाम किया. फिर पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें वो कह रहे हैं कि ‘आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं, चाहिए कश्मीर’.
पहला पोस्ट
मनोज मुंतशिर ने दो पोस्ट शेयर किया, पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा कि देख लो बुजदिल पड़ोसियों, हिंदुस्तानी सिंदूर में पाकिस्तानी खून से ज़्यादा आयरन है. जय हिन्द, जय हिन्द की सेना!
दूसरी पोस्ट में पाक को चेताया
मनोज मुंतशिर ने दूसरी पोस्ट में एक क्लिप में वीडियो शेयर करते हुए लिखा- औकात में रहो।
पाकिस्तानियों को दी सलाह
मनोज मुंतशिर की क्लिप उनके किसी इवेंट की है, जिसमें वो कहते हैं कि ‘मैं एक बात सोचता हूं कि पाकिस्तान ने पूरे इतिहास में हमसे कुल चार युद्ध लड़े और चारों हार गए. तो वे जो मेडल लटकाए घूमते हैं, वो क्या कैंडी क्रश खेलकर जीते हैं? आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं, लेकिन चाहिए उन्हें कश्मीर. पाकिस्तान पर तंज कसते हुए मुंतशिर ने पाकिस्तानियों को सलाह भी देते हुए कहा कि मैं उन्हें एक मशवरा दे देता हूं कि इस दुनिया में रहने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन अच्छा ये है कि औकात में रहो.’
पीएम से की थी कार्रवाई की मांग
बता दें कि मनोज मुंतशिर देशभर में चल रहे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. हिंदूवादी सोच को लेकर कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. पहलगाम हमले पर उन्होंने जो वीडियो शेयर किया वह काफी इमोशनल था. इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि समस्या की जड़ सिर्फ आतंकवाद में नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना में है.