आतंकी पन्नू की धमकी पर क्या बोले कपिल शर्मा?

kapil sharma news

SFJ Terrorist Gurpatwant Singh Pannu: 10 जुलाई को कैफे पर फायरिंग की चौंकाने वाली घटना सामने आई। खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उन्हें धमकी दी। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा, “कपिल शर्मा और सभी मोदी व हिंदू ब्रांड निवेशक सुन लें, कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है।

SFJ Terrorist Gurpatwant Singh Pannu: कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपने सपने को साकार करते हुए कनाडा के सरे (Surrey) में Kap’s Cafe खोला था। 7 जुलाई 2025 को कैफे का उद्घाटन हुआ, लेकिन मात्र तीन दिन बाद 10 जुलाई को कैफे पर फायरिंग की चौंकाने वाली घटना सामने आई। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली, जिसने दावा किया कि कपिल ने कुछ समय पहले निहंग सिखों की वेशभूषा का मजाक उड़ाया था, जिससे वह नाराज था।

इस घटना के बाद कपिल की मुश्किलें और बढ़ गईं, जब खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उन्हें धमकी दी। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा, “कपिल शर्मा और सभी मोदी व हिंदू ब्रांड निवेशक सुन लें, कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपनी ब्लड मनी लेकर भारत वापस जाओ।” पन्नू ने कपिल पर कनाडा में पीएम मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कैफे बंद करने की धमकी दी। उसने सवाल उठाया कि अगर कपिल ‘मेरा भारत महान’ का नारा लगाते हैं और मोदी के हिंदुत्व का समर्थन करते हैं, तो वे भारत में निवेश करने के बजाय कनाडा में क्यों निवेश कर रहे हैं?

कपिल शर्मा ने क्या कहा?

इस घटना के बाद अभी तक कॉमेडियन कपिल शर्मा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। देखना होगा कि आखिर कपिल शर्मा इस पर क्या कहते हैं। हालांकि Kap’s Cafe की ओर से फायरिंग की घटना पर बयान जारी किया गया, जिसमें सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई। यह घटना और धमकियां कपिल शर्मा के लिए कनाडा में एक नई चुनौती बनकर उभरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *