Site icon SHABD SANCHI

राम मंदिर पर सामने आया हरभजन सिंह का बयान

HARBHAJAN SINGH

HARBHAJAN SINGH

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि कोई पार्टी जाए या न जाए लेकिन मेरा अपना एक स्टैंड है. मैं भगवान को मानता हूं. कांग्रेस को जाना है तो जाए, नहीं जाना तो ना जाए. जिसे भी नहीं जाना हो वो ना जाए. किसी को मेरे जाने से दिक्कत है तो उनको जो करना है करें. मैं एक ऐसा इंसान हूं जो भगवान में विश्वास रखता है. मेरे जीवन में जो कुछ भी हुआ है, आज मैं जो कुछ भी हूं तो भगवान की कृपा से ही हूं. तो मैं तो जरूर आशीर्वाद लेने जाऊंगा।

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में अब मात्र दो दिन शेष बचे हैं. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. साधु संतों के साथ ही देशभर की कई बड़ी हस्तियां इस आयोजन में शामिल होने वाली हैं. हालांकि कांग्रेस ने इसे भाजपा का राजीनीतिक एजेंडा बताया हुए कहा कि वो सिर्फ आगामी लोकसभा चुनाव के कारण जल्दबाजी में राम मंदिर का उद्घाटन कर रही है. साथ ही राजनीतिक इवेंट बताते हुए प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाने से मना कर दिया। लेकिन इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हरभजन से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जिसे नहीं जाना है वो ना जाए, मैं जाऊंगा।

बता दें कि हरभजन आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं. उन्होंने अलग-अलग पार्टियों के राम मंदिर उद्घाटन समारोह में जाने और न जाने के फैसले से जुड़े मीडिया के सवाल पर कहा कि कौन क्या कहता है यह अलग बात है. जो सच है, वो यह है कि राम मंदिर बन कर तैयार हो चुका है. हम सब का सौभाग्य है कि हमारे दौर में यह हो रहा है. हमें वहां जाना चाहिए।

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि कोई पार्टी जाए या न जाए लेकिन मेरा अपना एक स्टैंड है. मैं भगवान को मानता हूं. कांग्रेस को जाना है तो जाए, नहीं जाना तो ना जाए. जिसे भी नहीं जाना हो वो ना जाए. किसी को मेरे जाने से दिक्कत है तो उनको जो करना है करें. मैं एक ऐसा इंसान हूं जो भगवान में विश्वास रखता है. मेरे जीवन में जो कुछ भी हुआ है, आज मैं जो कुछ भी हूं तो भगवान की कृपा से ही हूं. तो मैं तो जरूर आशीर्वाद लेने जाऊंगा।

Exit mobile version