Govind Singh To Join BJP: भारतीय जनता पार्टी इस समय कांग्रेस के बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को भगवा दुपट्टा पहनाने का काम कर रही है. हर दिन ऐसी खबरें सुनने को मिल ही जाती हैं कि ‘फलाने कद्दावर नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए’ अब इसी दल-बदल के सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर गोविंद सिंह का नाम सामने आ रहा है. उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसा इस लिए क्योंकी मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ गोविंद सिंह ने एक सीक्रेट मीटिंग की. दोनों की यह मुलाकात मंगलवार को नरोत्तम मिश्रा के निवास में हुई.
जब गोविन्द सिंह, नरोत्तम मिश्रा से मीटिंग करने के बाद मीडिया के सामने आए तो उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने की सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि हम दोनों पुराने मित्र हैं और ये मुलाकात तो चलती रहती है. किसी के मिलने से राजनीति नहीं बदल जाती। डॉ गोविन्द सिंह ने कहा कि मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं. मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूँगा।
जिन्हे सम्मान नहीं मिल रहा वो कांग्रेस छोड़ रहे
दूसरे कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि- जिन्हे मान सम्मान नहीं मिल रहा, वो पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, उनकी महत्वकांशा ज़्यादा हैं. चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले मेरा मुरैना से चुनाव लड़ने का विचार था लेकिन हम मैंने इस विचार को त्याग दिया है.