इटली की प्रधान मंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पूरी दुनिया के लेफ्टिस्ट नेताओं को जमकर सुनाया है. उन्होंने पूरी दुनिया के लेफ्टिस्ट लीडर्स को पाखंडी बताया, Giorgia Meloni ने कहा कि ये लेफ्ट का डबल-स्टैंडर्ड है और हमें इसकी आदत पड़ गई है। अच्छी बात ये है कि अब लोगों को भी इनके झूठ पर भरोसा नहीं रह गया है। वो हम पर कितना भी कीचड़ उछालें, लोग हमें वोट देते रहते हैं।
लिबरल नेता हताश हो चुके
दरअसल Giorgia Meloni अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में कंजर्वेटिव पोलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुडी थीं. जहां से उन्होंने पूरी दुनिया के लेफ्टिस्ट नेताओ को खूब खरी खोटी सुनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि – लेफ्ट नेता राइट विंग लीडर्स के आगे बढ़ने से हताश हैं। खासतौर से तब से जब से ट्रम्प व्हाइट हाउस लौटे हैं। ट्रम्प के जीतने से लेफ्ट घबराया हुआ है।
मोदी और ट्रम्प की तारीफ
मेलोनी ने कहा कि – जब 90 के दशक में बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने ग्लोबल लेफ्टिस्ट नेटवर्क बनाया था, तब उन्हें बहुत बड़ा नेता कहा गया। लेकिन जब आज ट्रम्प, मेलोनी, मिलेई और यहां तक कि मोदी बात करते हैं, तो वे इसे लोकतंत्र को खतरा बताते हैं।
मेलोनी ने कहा कि ये लेफ्ट का डबल-स्टैंडर्ड है और हमें इसकी आदत पड़ गई है। अच्छी बात ये है कि अब लोगों को भी इनके झूठ पर भरोसा नहीं रह गया है। वो हम पर कितना भी कीचड़ उछालें, लोग हमें वोट देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मोदी, ट्रम्प और मेरे जैसे दक्षिणपंथी नेताओं के उभरने से सारे लेफ्टिस्ट नेता परेशान हो गए हैं।