रोहित-विराट पर क्या बोले गिल?

टीम इंडिया अब टी20 क्रिकेट में बदलाव के दौर में प्रवेश कर चुकी है। T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनकी जगह और उनकी जगह पर खेलने का दबाव अब युवा खिलाड़ियों पर आएगा। और इन्हीं युवा खिलाड़ियों में से एक हैं शुभमन गिल (Shubhman Gill). गिल इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर हैं। वे पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने रोहित और विराट की जगह लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात की। गिल (Shubhman Gill) ने कहा,

‘दबाव और उम्मीदें हमेशा रहती हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जो हासिल किया है, उसे हासिल करने या उस तक पहुँचने की कोशिश करता हूँ, तो यह मुश्किल होगा। हर खिलाड़ी का अपना निजी लक्ष्य होता है जहाँ वह पहुँचना चाहता है। जिसका अपना दबाव होता है। और अगर आप वहाँ पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं जहाँ कोई पहले ही पहुँच चुका है, तो आप और भी ज़्यादा दबाव में आ जाते हैं।’

रोहित ने क्यों खाई पिच कि मिट्टी,पीएम को सब बताया

विराट और रोहित को दिग्गज बताते हुए गिल ने आगे कहा,

‘क्योंकि वे दोनों मेरे आदर्श हैं और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं। दबाव तो है। लेकिन उन्होंने जो हासिल किया है, भारत के लिए जो किया है, उसके मोर्चे पर कोई दबाव नहीं है। लेकिन सामूहिक रूप से, एक टीम के रूप में हम क्या हासिल करना चाहते हैं, इसका दबाव हमेशा बना रहता है।’

टी20 में शुभमन गिल (Shubhman Gill) के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 15 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 25.76 की औसत और 147.57 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि टीम इंडिया की जिम्बाब्वे सीरीज 6 जुलाई से शुरू हो गई है। पहले मैच में कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग डेब्यू कर रहे हैं।

https://youtu.be/zUc04aCbiTk?si=tJJj_i3EeS-qPtHB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *