Site icon SHABD SANCHI

Geert Wilders की Nupur Sharma से फोन पर क्या बातें हुईं?

नूपुर शर्मा, ये नाम साल 2022 के सबसे विवादित लोगों में से एक का नाम है. नूपुर शर्मा ऐसे विवाद में फंसी थीं कि उनकी पार्टी ने भी उनसे पल्ला झाड़ लिया था. दुनिया के तमाम कट्टरपंथी नूपुर शर्मा की जान के पीछे पड़े हुए थे, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, तुर्की, सऊदी जैसे देशों में रहने वाले एक्सट्रिमिस्ट सिर्फ और सिर्फ नूपुर शर्मा की तथाकथित गुस्ताखी पर सिर तन से जुदा करने की धमकियाँ दे रहे रहे. लेकिन एक विदेशी नेता तब भी नूपुर शर्मा के साथ खड़ा था और आज भी नूपुर शर्मा की हौसला अफजाई करता रहता है. देश के बड़े-बड़े नेता भले ही नूपुर शर्मा का नाम लेने से कतराते हैं लेकिन एक डच सांसद बेबाकी से नूपुर शर्मा का साथ देने की बातें करता करता है. हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड्स के सांसद ग्रीट वाइल्डर्स की, जिनके ताजा ट्वीट ने कट्टरपंथियों की नींद हराम कर दी है.

Geert Wilders की Nupur Sharma से क्या बात हुई

ग्रीट वाइल्डर्स ने हाल ही में नूपुर शर्मा को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमे उन्होंने नूपुर शर्मा से फोन पर बात होने की बात कही. उन्होंने नूपुर शर्मा की तारीफ में लिखा कि- नूपुर आजादी का प्रतीक हैं, सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए. दो साल से उनकी व्यक्तिगत आजादी का नुकसान और कानूनी परेशानियां बेहद अनुचित है. नूपुर ने कुछ गलत नहीं किया बल्कि सच कहा. वो एक निडर महिला हैं.

ग्रीट वाइल्डर्स के इस ट्ववीट ने नूपुर शर्मा के चाहने वालों को एक बार फिर से एक्टिव कर दिया, सोशल मीडिया में नूपुर शर्मा फिर से ट्रेंड होने लगीं। लोग बीजेपी से नूपुर के सस्पेंशन को रद्द करने की मांग उठाने लगे, तो किसी ने लोकसभा चुनाव की टिकट देने की मांग उठाई। बहरहाल ग्रीट वाइल्डर्स से हुई चर्चा को लेकर नूपुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कोई ट्वीट या पोस्ट नहीं किया क्योंकि विवाद में फंसने के बाद नूपुर शर्मा 5 जून 2022 के बाद से एक्टिव ही नहीं हैं.

गौरतलब है कि मई 2022 में एक TV चैनल में चल रही एक लाइव डिबेट में एक मुस्लिम नेता द्वारा शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी करके नूपुर शर्मा को उकसाया गया था. जिसके जवाब में नूपुर शर्मा ने भी पैगंबर मोहम्मद को लेकर वो बातें कह दी थीं जो मुस्लिम धर्मगरु ज़ाकिर नाइक भी अपने वीडियोस में कहता है लेकिन लोगों को नूपुर द्वारा कही गई बात नागवार लगी और कट्टरपंथी नूपुर के पीछे पड़ गए. आलम ये है कि शिवलिंग पर अभद्र टप्पणी करने वाला नेता सरेआम घूमता है और नूपुर अपने ही घर में कैद है.

Exit mobile version