Site icon SHABD SANCHI

अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर

hindu mandir-

hindu mandir-

अमेरिका में हिंदू मंदिर के तोड़फोड़ पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर का बयान सामने आया है. उन्होंने इस पर कहा कि हमें इस बात की जानकारी है. इस बारे में मैंने देखा था. भारत के बाहर अलगाववादी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए। हमारे दूतावास ने वहां की सरकार और पुलिस से शिकायत की है और पर जांच भी चल रही है.

What did Foreign Minister Jaishankar say: अमेरिका में हिंदू मंदिर के तोड़फोड़ मामले में विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात की जानकारी है. इस बारे में मैंने देखा था. भारत के बाहर अलगाववादी ताकतों और चरमपंथ को जगह नहीं मिलनी चाहिए। हमारे दूतावास ने वहां की सरकार और पुलिस से शिकायत की है. इस पर जांच भी चल रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा गया कि वाशिंगटन डीसी से लगभग 100 किलोमीटर दूर कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में यह घटना हुई थी. मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं. शेयर की गई तस्वीरों में स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर नारे लिखे देखे गए थे.

वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर पर हुई इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. इस घटना ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. हमने इस मामले पर अमेरिकी अफसरों से तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित जांच और कार्रवाई की मांग की है’.

नेवार्क पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है. मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह घटना 19 दिसंबर को हुई थी. मंदिर के प्रवक्ता भार्गव रावल ने कहा कि मंदिर के नजदीक रहने वाले भक्तों में से एक ने इमारत की बाहरी दीवार पर काली स्याही में हिंदू विरोधी और भारत विरोधी नारे देखे और स्थानीय प्रशासन को तुरंत इसकी जानकारी दी.

Exit mobile version