Site icon SHABD SANCHI

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले विदेशी नेता?

operetion sindoor

operetion sindoor

Operation Sindoor: भारत ने मंगलवार देर रात लगभग 1:30 बजे पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। ये हमले ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाघ और मुजफ्फराबाद में किए गए। अब इस पर विदेशी नेताओं की प्रतिक्रयाएं भी सामने आई हैं।

Operation Sindoor: भारत ने मंगलवार देर रात लगभग 1:30 बजे पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। ये हमले ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाघ और मुजफ्फराबाद में किए गए। पाकिस्तान ने इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। अब इस ऑपरेश पर अमेरिका, इजराइल, तुर्किये और UAE की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जहां तुर्किये और चीन दोनों पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरे हैं। वहीं इजराइल ने भारत के लिए समर्थन की बात कही है।

पाकिस्तान को चीन-तुर्किये का साथ

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 7 मई भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मौजूदा हालात पर चिंतित हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि वे शांति और स्थिरता को प्राथमिकता दें। ऐसे कदम न उठाएं जिनसे हालात और जटिल हो जाएं। वहीं, तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान ने भी पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री मुहम्मद इशाक डार को फोन कर एकजुटता की बात कही।

भारत के साथ है इजराइल

भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इजराइल, भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का पूरी तरह समर्थन करता है। आतंकियों को यह जान लेना चाहिए कि मासूमों के खिलाफ उनके घिनौने अपराधों से उन्हें छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी।’​​​​

अमेरिका बोला- यह शर्मनाक

यूएई के विदेश मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की। उन्होंने भारत और पाकिस्तान से कहा कि ऐसे हालात न पैदा करें जिनसे क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा बन जाए। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यह शर्मनाक है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। यदि आप इस बारे में सोचें तो वे कई दशकों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा।

Exit mobile version