Bageshwar Dham News: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अभी तक अस्पतालों में मंदिर बनाए जाते थे लेकिन अब मंदिर में अस्पताल होगा. यह पूरे बुंदेलखंड के लिए बड़ा उपहार है. उन्होंने यह भी कहा कि वे पीएम से गुजारिश करते हैं कि भले ही पीएम उनकी शादी में न आएं लेकिन अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आएं.
MP News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम आश्रम पहुंचे. उन्होंने यहां बालाजी मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी. इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे.
PM Modi in Bageshwar Dham: इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो सरहद पर खड़े जवानों की बात करता है तो खेत में खड़े किसानों की भी बात करता है. उन्होंने कहा कि पीएम संतो और महंतों की बात भी करते हैं. उनका विजन भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है.
अब मंदिर में अस्पताल होगा
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अभी तक अस्पतालों में मंदिर होते थे लेकिन अब मंदिर में अस्पताल होगा. यह पूरे बुंदेलखंड के लिए बड़ा उपहार है. उन्होंने कहा कि जब से मोदी पीएम बने हैं तब से पाकिस्तान के लोग भी कह रहे हैं कि उन्हें भारत में मिला लें. भारत इतनी तेज विकास की गति से चल रहा है.
भारत विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है
शास्त्री ने कहा कि कल तक भारत को पिछली पंक्तियों में खड़ा किया जाता था, लेकिन आज पूरा विश्व रेड कार्पेट बिछाकर भारत का स्वागत करता है. इस दौरान शास्त्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका, यूक्रेन, रूस तीनों ही देशों के प्रमुख से बात करते हैं, जबकि इन तीनों देशों की एक दूसरे से नहीं बनती. भारत विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है. शास्त्री ने कहा कि पीएम ने अपने विजन और मिशन से चांद पर भारत का झंडा फहरा दिया.
अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आना
https://twitter.com/ANI/status/1893591491643412629
इसके आगे धीरेंद्र शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हैं मेरे ब्याह में भले ही मत आइएगा पर अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आइएगा. शास्त्री की बात सुनकर वहां मौजूद पीएम मोदी और साधु संतों समेत पूरी जनता ठकाहा लगाने लगी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने उनकी मां से भी मुलाकात की और उनके लिए शॉल भी लेकर आए. शास्त्री ने कहा कि पीएम का मां के प्रति प्रेम और भाव देखकर मैंने उसी क्षण प्रण लिया कि पीएम की मां के नाम पर इस अस्पताल में एक वार्ड जरूर बनाया जाएगा.