साक्षी के साथ हमने भी संन्यास ले लिया बात खत्म… कुश्ती संघ पर एक्शन के बाद क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह?

Brijbhushan Sharan Singh

नई फेडरेशन को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने आपको बता दिया कि मैं 21 दिसंबर को कुश्ती से अपना नाता तोड़ चुका हूं. चुनाव पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि मैं कैसरगंज से चुनाव लड़ूं।

What did Brij Bhushan Sharan Singh say: भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने 24 दिसंबर को कांफ्रेंस करके सारे सवालों के जवाब दिए. गोंडा में रेसलिंग चैंपियनशिप कराने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘हर फेडरेशन के लोगों ने हाथ खड़ा कर दिया कि हम इसे नहीं चला सकते हैं. 15 से 20 साल के बच्चों का भविष्य ख़राब न हो इसलिए इस टूर्नामेंट को नंदनीनगर में कराने का फैसला किया गया है. चार दिन में टूर्नामेंट कराना था. देश के 25 के 25 फेडरेशनों ने हाथ खड़े कर दिए और 31 दिसंबर तक यह टूर्नामेंट कराना था.

अब चुने गए लोग अपना फैसला लेंगे

Brijbhushan Sharan Singh’s answer on the dissolution of wrestling elections: बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हमारे पास नंदनीपुर में सारा इंफ्रस्ट्रक्चर है. सभी फेडरेशनों ने इस बार अपनी सहमति दी. अभी भी मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वो इस टूर्नामेंट को अपनी देखरेख में करा ले. मैंने 12 साल में कैसा काम किया है उसका मूल्यांकन मेरा काम करेगा। मैं कुश्ती से संन्यास ले चुका हूं. अब ये चुने हुए लोग अपना फैसला लेंगे। मेरा लोकसभा का चुनाव आ रहा है उसकी तैयारी करनी है. अब नई फेडरेशन आ रही है वो तय करेगी कि उसे कोर्ट जाना है या सरकार से बात करनी है.

मैं 21 दिसंबर को ही कुश्ती से अपना नाता तोड़ चुका हूं

नई फेडरेशन को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने आपको बता दिया कि मैं 21 दिसंबर को ही कुश्ती से अपना नाता तोड़ चुका हूं. लोकतांत्रिक तरीके से ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी पर सरकार के आदेश से नई बॉडी का चुनाव हुआ है. अब क्या करना है, क्या नहीं, ये नई बॉडी को तय करना है. उन्होंने अपनी और संजय सिंह की दोस्ती पर बात करते हुए कहा कि संजय सिंह भूमिहार हैं और मैं क्षत्रिय हूं हम दोनों में दोस्ती तो हो सकती है.

कैंसरगंज से लड़ना चाहता हूं चुनाव

What did Brijbhushan Sharan Singh say on elections: बृजभूषण शरण सिंह ने चुनाव पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं बलरामपुर, गोंडा और कैंसरगंज से चुनाव जीत चुका हूं. कैसरगंज में मेरा घर है. मेरी इच्छा है कि मैं अपने घर से चुनाव लड़ूं। बाकी पार्टी तय करेगी।

What did Brij Bhushan Sharan Singh say on Sakshi Malik: यौन शोषण के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वो 11 महीने से ऐसा कह रहे हैं कहने दीजिए, मामला कोर्ट में है. इसमें लगातार राजनीति हो रही है. मैं 11 महीने से ये झेल हूं. साक्षी ने भी संन्यास ले लिया है मैंने भी संन्यास ले लिया बात खत्म…. मेरे पास आगे भी बहुत काम हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *