AAP-Congress Seat Sharing: लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Chunav 2024) को लेकर INDI अलायंस के दो दल, यानी आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) ने अपने-अपने हिसाब से राज्यों में सीट शेयरिंग को फाइनल कर लिया है. AAP-Congress Seat Sharing में चंडीगढ़ सहित 4 राज्यों का फार्मूला तय हुआ है.
दोनों पार्टियों ने काफी दिनों तक मंथन करने के बाद शीट शेयरिंग के फॉर्मूले को तय किया है. इसके हिसाब से AAP दिल्ली में 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं हरियाणा में कांग्रेस 9 और AAP एक सीट पर अपना कैंडिडेट उतारेगी जबकि गुजरात में कांग्रेस 24 और आप सिर्फ 2 सीटों पर उम्मीदवारों को खड़ा करेगी वहीं चंडीगढ़ की सीट कांग्रेस के नाम हुई है.
इस सीट शेयरिंग की घोषणा 24 फरवरी को कांग्रेस की मुकुल वासनिक और AAP के सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने की. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच गोवा और पंजाब को लेकर बात नहीं बनी. गोवा की दोनों सीटों पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी जबकि पंजाब में दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी।
पंजाब में नहीं बनी बात
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और AAP के बीच एकराय नहीं हुई. AAP यहां से सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में 10 फरवरी को इसका एलान किया था. उन्होंने फरवरी में कहा था कि AAP ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मजेदार बात ये है कि ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अन्ना हजारे के साथ कई दिनों तक अनशन किया था और आज वो उसी दल के साथ सीट शेरयिंग कर रहे हैं.