INDIA गठबंधन में शामिल होने के लिए बसपा ने क्या शर्त रखी?

INDIA

इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए बसपा ने मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने की मांग रखी है. है जबकि INDIA गठबंधन के बांकी सहयोगी राहुल गाँधी के बजाय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पर जोर दिया है.

बहुजन समाजु पार्टी (BSP) की तरफ से INDIA गठबंधन में शामिल होने के लिए शर्त रख दी गई है. और वो शर्त ये है कि बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को प्रधानमंत्री उमीदवार बनाया जाए. अगर ये शर्त मंजूर है तभी पार्टी इंडिया गठबंधन में आएगी। हाल ही में पार्टी में हुए संगठनात्मक बदलाव के बाद इस कदम से मायावती की पार्टी का रुख साफ होता दिख रहा है.

बिजनौर से सांसद मलूक नागर (Maluk Nagar) ने कहा है कि मायावती को इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री का चेहरा (Mayawati PM Face) बनाए बग़ैर गठबंधन बेमानी है. मलूक को मायावती का क़रीबी मन जाता है. उनका कहना है.

“अगर इंडिया गठबंधन सचमुच BJP को हराना चाहता है, तो उन्हें मायावती को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना होगा. अगर ऐसा नहीं होता, फिर मोदी को रोकना किसी गठबंधन के बूते का नहीं है.”

सांसद मलूक ने बाकयदा इसके पीछे की पूरी गाडित भी बताया है, विपक्ष के 37-38 फीसदी वोट शेयर में मायावती का 13% वोट-बेस जुड़ जाए, तो गठबंधन को बड़ी बढ़त मिल सकती है. और ये उत्तर प्रदेश में भाजपा के 44 फ़ीसदी वोट शेयर को पीछे छोड़ देगा. पूरे देश में उनका वोट प्रतिशत गठबंधन को फ़ायदा ही पहुंचाएगा और तब बीजेपी को रोका जा सकता है. लेकिन फिर शर्त वही: मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाया जाए.

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मायावती पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हैं. कहा जा रहा है कि ‘काडर के दबाव के चलते’ मायावती के तरफ़ से भी गठबंधन में आने की शर्त रख दी गई है.गठबंधन में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बजाय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के नाम पर ज़ोर दिया है. इसी में राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एक दलित चेहरे पर ही सहमति बनती है, तो मायावती की अपील उत्तर भारत में तो खरगे से ज़्यादा ही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *